Raashii Khanna Ethnic Look : एथनिक लुक में राशि खन्ना ने इंटरनेट पर बरपाया कहर, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raashii Khanna Ethnic Look : एथनिक लुक में राशि खन्ना ने इंटरनेट पर बरपाया कहर, देखें तस्वीरें

raashiikhanna173182598235031327055823750662945825720

बॉलीवुड एक्ट्रेस राशि खन्ना ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर भूमिका निभाई हैं।

raashiikhanna173182598235031327054230506682945825720

अब हाल ही में एक्ट्रेस राशि खन्ना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

raashiikhanna173182598235031327056494841472945825720

इन फोटोज में उनका स्टनिंग अवतार देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं।

raashiikhanna173182598235031327054230471972945825720

फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस राशि खन्ना ने डार्क ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग और हॉट पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

raashiikhanna173182598235031327052972503252945825720

कानों में बड़े इयररिंग्स और नो मेकअप लुक कर के साथ ही न्यूड शेड लिप्सटिक लगाकर एक्ट्रेस राशि खन्ना ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

raashiikhanna173182598235031327052972220092945825720

बता दें कि एक्ट्रेस राशि खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर काफी लाइमलाइट बटौर रही हैं।

raashiikhanna173182598235031327052971974972945825720

एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं।

raashiikhanna173182598235031327052888271522945825720

राशि खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी तगड़ी है।

raashiikhanna173182598235031327054984721182945825720

राशि खन्ना जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो उनके लुक को देखकर अक्सर फैंस उनका स्टाइल फॉलो करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।