अभिनेता आर. माधवन को 18 साल की फैन ने दिया शादी का प्रपोजल, फिर कुछ ऐसा मिला जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनेता आर. माधवन को 18 साल की फैन ने दिया शादी का प्रपोजल, फिर कुछ ऐसा मिला जवाब

बॉलीवुड स्टार्स के प्रति फैंस की दीवानगी अक्सर देखने को मिलती है और ऐसा ही कुछ हाल ही

बॉलीवुड स्टार्स के प्रति फैंस की दीवानगी अक्सर देखने को मिलती है और ऐसा ही कुछ हाल ही में अभिनेता आर. माधवन के साथी भी हुआ। माधवन को एक फैन ने सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रोपोज़ कर दिया। 
1563972534 50084545 2323930557842505 7941628610762590230 n
दरअसल आर. माधवन ने एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी और ये सेल्फी उनके फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर एक  फीमेल फैन ने माधवन को शादी का प्रपोजल दे डाला। 
1563972544 58410389 370874493523568 2758986632672770693 n
आर. माधवन ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ” एडिटिंग बहुत मजेदार है और थकाऊ भी ! लम्बी यात्रा के बाद दिन का अंत हुआ। निश्चित रूप से बूढ़ा हो रहा हूं। साल्ट और पेप्पर लुक के साथ उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की। 
1563972553 66623992 1056934721168726 4603074838574259581 n
आर. माधवन की फैन की फैन ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ क्या ये गलत है कि मैं 18 साल की हूँ और  आपके साथ शादी करना चाहती हूं। इस कमेंट पर माधवन ने भी बेहद शानदार रिप्लाई दिया। 
1563972560 1
माधवन ने इस शादी के प्रपोजल को नोटिस किया और रिप्लाई में हँसते हुए लिखा, “भगवान् का आशीर्वाद आप पर बना रहे, आपको कोई और मुझसे बेहतर मिल जायेगा। 
1563972565 2
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अभिनेता माधवन “रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट” में व्यस्त हैं, जो वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर एस. नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म। फिल्म को इस साल के अंत में रिलीज़ हो सकती है। 
1563972572 54226377 318466562112293 4332389199242325269 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।