18 साल बाद हॉरर जॉनर में हुई Ajay Devgn की वापसी, सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में R Madhavan संग आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 साल बाद हॉरर जॉनर में हुई Ajay Devgn की वापसी, सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में R Madhavan संग आएंगे नजर

अजय देवगन एक बार फिर हॉरर-थ्रिलर फिल्म के जौनर में लौटने की तैयारी में हैं। खबर है कि

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन पूरे 18 साल बाद एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं। अजय देवगन ने सुपर 30 डायरेक्टर विकास बहल से हाथ मिलाया है। विकास बहल और अजय देवगन दोनों मिलकर एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म लेकर आने वाले हैं। अजय देवगन के अलावा विकास के अगले प्रोजेक्ट में एक्टर आर माधवन भी अहम रोल में नजर आएंगे। इस खबर ने फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है।
1683964194 345049143 753394323102075 8195656885662245899 n
अजय देवगन बीते काफी टाइम से बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आ रहे हैं मगर अपनी आखिरी रिलीज फिल्म भोला के दर्शकों से मिले रिस्पॉन्स के बाद अजय ने एक बार फिर हॉरर-थ्रिलर जौनर में वापसी करने का फैसला कर लिया है। हमेशा ही सोच समझकर फिल्म साइन करने वाले अजय के अगली फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है मगर मूवी अगले महीने ही फ्लोर पर जाने वाली हैं। 
1683964206 wd
इस फिल्म की  ज्यादातर शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में की जाएगी। अजय देवगन और आर माधवन पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखने वाले हैं। दोनों की ये साथ पहली फिल्म होगी। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि फिल्म में आर माधवन की एंट्री विलेन के रोल में हुई है या फिर वो सेकंड लीड एक्टर होंगे। इस सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म को अजय देवगन ‘दृश्यम 2’ के निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस करने वाले हैं। 
1683964214 ed
पैनोरमा स्टूडियो के सहयोग से बन रही ये सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म वश नाम की एक गुजराती फिल्म का रीमेक है। खबर के मुताबिक, मेकर्स ने अभी किसी एक्ट्रेस को फिल्म के लिए कास्ट नहीं किया है और फिलहाल  वो कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है और जल्द कागजी प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है।
1683964223 eqf
अजय देवगन इससे पहले भी सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर में काम कर चुके हैं। साल 2003 में उर्मिला मातोंडकर स्टारर ‘भूत’ में अजय नजर आए थे, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलवा साल 2005 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म काल में भी अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी। अब विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म से एक बार फिर अजय लोगों को डराने आ रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही ‘मैदान’ में नजर आने वाले हैं, जो भारतीय फुटबॉल के गोल्डन ईयर पर बेस्ड है। अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 23 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के किरदार में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।