आर माधवन ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले बने पहले एक्टर, टॉप वेब सीरीज़ की लिस्ट में बनाया रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर माधवन ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले बने पहले एक्टर, टॉप वेब सीरीज़ की लिस्ट में बनाया रिकॉर्ड

आर. माधवन ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले पहले एक्टर है। ओटीटी पर आकर उन्होंने रिकॉर्ड भी

बॉलीवुड के मैडी आर. माधवन आज 1 जून को अपना जन्मदिन मना रहें है। इनके करियर की बात करें तो पिछले कुछ सालों में भारतीय सिनेमा और ओटीटी कंटेंट में बदलाव लेकर आए है। और इस बात में आर. माधवन का जिक्र करना लाज़मी है। बता दें, आर. माधवन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहतर कंटेंट लेकर आए है। साथ ही इसमें दिलचस्प बात ये है कि वो ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले पहले एक्टर है। इनके साथ ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले पहले सितारों में आर. माधवन और विवेक ओबेरॉय का नाम शामिल हैं।
1654063922 57425301 412146056003422 5041926477518141365 n
आपको बता दें, ओटीटी पर आकर उन्होंने रिकॉर्ड भी बना लिया है। और अब उनकी वेब सीरीज को भारत की टॉप वेब सीरीज़ की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। बता दें, आर. माधवन ने अपना ओटीटी डेब्यू साल 2018 में वेब सीरीज़ ‘ब्रीद’ से अमेज़न प्राइम वीडियो से किया था। इस सीरीज़ में काम करने को लेकर आर. माधवन ने कईं बातों का खुलासा भी किया था। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा था, “मैं करीब पांच साल से एक वेब सीरीज में काम करने के बारे में सोच रहा था। लेकिन, भारत की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो कंटेंट स्ट्रीम किया जा रहा था, वो बहुत अच्छा नहीं था। मैं एक ऐसी वेब सीरीज से शुरुआत करना चाहता था जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करें।”
1654063934 2e2052fada58fa345a66e5e4589b9de18f22908364479a2834a9a2e8bfde2ccc. ri v ttw
इसके आगे आर. माधवन ने कहा, “सीरीज़ ‘ब्रीद’ उन कहानियों में से एक थी जिसका मैं हिस्सा बनना चाहता था। मेरी नज़र उस चलन पर थी जिसमें दुनिया के बड़े सितारे ओटीटी की तरफ रुख कर रहे थे। एक सफल सीरीज़ बनाते हुए एक्टर बड़े स्टार बन रहे थे। मैं ऐसे कंटेंट की भी तलाश कर रहा था जिसका दुनियाभर के दर्शक कंज्यूम कर सकें। इसलिए मैंने ‘ब्रीद’ में काम किया है।” ओटीटी को लेकर माधवन ने ये भी कहा, “ओटीटी प्लेटफॉर्म एक तरह से कोविड-19 से पहले और बाद में भी जीवन रक्षक की तरह है। इस मंच पर आना जोखिम भरा था जिसे हमने लिया और इसका फायदा भी हुआ। फिर उसके बाद सभी लोग इसकी तरफ आने लगे है।”
1654064875 260771856 982393412620849 1348231578143609192 n
बताया गया कि एक्टर आर. माधवन की वेब सीरीज़ ‘डी-कपल्ड’ भी काफी हिट साबित हुई थी। इस वेब सीरीज को मनु जोसेफ ने प्रोड्यूस किया था और हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया था। इसमें माधवन के साथ सुरवीन चावला भी दिखाई दिए थे। बता दें, ये भारत में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था। तो वहीं इसके रिलीज के तीसरे दिन उनकी ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर टॉप इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई। इस बात की जानकारी खुद माधवन ने ट्वीट कर दी थी।
1654064951 screenshot 7
1654064969 fhinhbuvkaed42n
आर.माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘द रेलवे मैन’ में नज़र आने वाले है। जो इस साल के अंत में दिंसबर में रिलीज़ होगी। बता दें, ये वेब सीरीज़ भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इसके साथ ही फिल्मों की बात करें तो माधवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकेट्री: द निंबी इफैक्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें वो इसरो के वैज्ञानिक और इंजीनियर नांदबी नारायणन का रोल प्ले कर रहें हैं। साथ ही इस फिल्म के ज़रिए माधवन डायरेक्शन की दुनिया में भी डेब्यू कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।