सोनाली फोगाट की मौत पर उठे सवाल, बहन ने बताया मौत से पहले खाने में गड़बड़ का किया था जिक्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनाली फोगाट की मौत पर उठे सवाल, बहन ने बताया मौत से पहले खाने में गड़बड़ का किया था जिक्र

एक्ट्रेस, बीजेपी नेता और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं सोनाली फोगाट की मौत पर सभी दुखी है। उनकी

एक्ट्रेस, बीजेपी नेता और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं सोनाली फोगाट की मौत पर सभी दुखी है। उनकी अचानक हुई मौत से उनके चाहने वालो पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। वही अब सोनाली के निधन से जुडी एक बड़ी शॉकिंग खबर सामने आ रही है। सामने आई खबरों की माने तो एक्ट्रेस की जान गोवा में हार्ट अटैक से गयी है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि इतनी कम उम्र में सोनाली हम सभी को छोड़कर चली गई हैं। 
1661324184 23sonali phogat1
लेकिन सोनाली की बहन का कुछ और ही कहना है। उनके बयान के बाद अब कहा जा रहा है कि ये कोई हार्ट अटैक नहीं था बल्कि एक साजिश हो सकती है। दरअसल, अब सोनाली की बहन ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सोनाली के निधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सोनाली की बहन का कहना है कि एक्ट्रेस की मां से बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि ऐसा लग रहा है मेरे खिलाफ कोई साजिश कर रहा है।
1661324108 v0f0octg masala 7.png 6
दरअसल, सोनाली की बहन ने कहा, ‘मेरी पहले उससे बात हुई थी और मैंने पूछा था कि वापस कब आ रही हो ?जिसके बाद उन्होंने कहा था कि 27 तारीख को आऊंगी। फिर कल मम्मी से बात की और उस दौरान सोनाली ने कहा कि मम्मी मेरे कुछ गड़बड़ हो रही है शरीर में। खाना खाते वक्त कुछ होने लगता है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई कुछ कर रहा है मेरे ऊपर।’
1661324094 sss
‘फिर शाम को बात हुई तो तब भी, मम्मी से कहा कि मुझे सही नहीं लग रहा है। मेरे ऊपर कोई साजिश हो रही है। इसके बाद सुबह फोन ही आया कि वो नहीं रही।’
1661324080 23 08 2022 sonali phogat 23004094
वैसे अभी तक सोनाली की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। जब ये रिपोर्ट आएगी तब ही काफी चीजें क्लीयर होंगी। वहीं सोनाली के निधन का सबसे बुरा असर उनकी बेटी पर पड़ने वाला है जो अब अनाथ हो गयी है। सोनाली अपनी बेटी के काफी करीब थीं और उससे बहुत प्यार करती थी। सोशल मीडिया पर वह कई बार बेटी के साथ मस्ती भरे वीडियोज शेयर करती थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।