नयनतारा-विग्नेश के पैरेंट्स बनने पर उठे सवाल, जानें क्यों तमिलनाडु सरकार करेगी इसकी जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नयनतारा-विग्नेश के पैरेंट्स बनने पर उठे सवाल, जानें क्यों तमिलनाडु सरकार करेगी इसकी जांच

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बच्चों की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर की है

साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत
एक्ट्रेस नयनतारा ने शादी के चार महीने बाद जुड़वा बच्चों की मां बनने की गुड
न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की। बता दें कि एक्ट्रेस ने इसके लिए
सरोगेसी का सहारा लिया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बच्चों की पहली
झलक भी फैंस के साथ शेयर की है जिसमें नवजात बच्चों के पैर नजर आ रहे हैं। लेकिन
अब एक्ट्रेस की खुशी पर काले बादल छा गए है। शादी के 4 महीनों के बाद ही बच्चे होने
पर सवाल उठने लगे है। बहस बढ़ने के बाद तमिलनाडु सरकार ने कपल के खिलाफ जांच करने
के आदेश दिए हैं।

1665485618 nayanthara 1200

9 अक्टूबर को नयनतारा के
पति विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच इस खबर शेयर किया। जिसके बाद
से सोशल मीडिया पर शादी के चार महीनों के बाद ही इस कपल के बच्चे होने पर सवाल
उठने लगे हैं। नयनतारा और विग्नेश को लेकर सोशल मीडिया पर बहस इतना बढ़ गया कि अब
इस मुद्दे में तमिलनाडू सरकार की भी एंट्री हो गई है।

दरअसल में कानूनी
एक्सपर्ट का मानना है कि कुछ विशेष मामलों में जनवरी 2022 से देश में सरोगेसी को गारकानूनी
करार दिया गया है। वहीं, एक्ट्रेस की मां बनने की खबर आने के बाद से इसी मामले को
लेकर विवाद की शुरुआत हो गई है।

1665485652 nayanthara 1200 1

तमिलनाडू के स्वास्थ्य
मंत्री मा सुब्रमण्यम ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि,

इस मामले में जांच की जाएगी और सरकार कपल से
जवाब भी मांगेगी। सरोगेसी अपने आप में ही बड़ा बहस का मुद्दा है
, लेकिन, कानून लोगों को सरोगेसी का सहारा लेने की तभी इजाजत देता है जब वो 21 वर्ष से अधिक और 36 वर्ष से कम आयु के हों। इसमें भी परिवार की मंजूरी ली जाती
है।

1665485782 nayanthara vignesh shivan 1660033620

वहीं, इस पूरे मुद्दे पर
अभी तक नयनतारा और विग्नेश की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया है। वर्कफ्रंट
की बात करें तो जल्द ही एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आने वाली
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।