'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 'दयाबेन' की वापसी पर उठने लगे सवाल, शैलेश लोढ़ा के पोस्ट से कन्फ्यूज हुए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ की वापसी पर उठने लगे सवाल, शैलेश लोढ़ा के पोस्ट से कन्फ्यूज हुए फैंस

सालों पहले जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो

सब चैनल का
पॉपुलर कॉमेडी शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों
से लोगों को उनकी टेंशन भुलाकर दो पल हंसी और खुशी के देता आ रहा है। शो को लोगों
ने ढेर सारा प्यार दिया लेकिन बीते कुछ समय से लगता है कि शो को किसी की नजर लग गई
है। शो से एक के बाद एक गायब हो रही स्टारकास्ट की वजह से लोग शो के नए एपिसोड को
कुछ खास पसंद नहीं कर रहे है। इसी बीच अब शो से हाल ही में एक्जिट ले चुके शैलेश
लोढ़ा ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे कुछ लोग दिशा वकानी से जोड़ कर देखने लगे है।

1665212715 27581810 413401845769208 1873577833889005568 n

सालों पहले जब शो
से
दयाबेन का किरदार
निभाने वाली दिशा वकानी ने शो को छोड़ा, तभी से शो के लिए लोगों का क्रेज कम हो
गया है। शो में कई बार ऐसे मोड़ आए जब लोगों को लगा कि शो में दिशा की वापसी होने
वाली है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि दिशा वकानी शो
में वापसी करने वाली है, लेकिन हाल ही में शैलेश लोढ़ा के एक पोस्ट से लोगों को ऐसा
लग रहा है कि एक बार फिर से उनकी उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है।

शो में तारक मेहता का किरदार निभा
चुके शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,
औरों के हक का जोड़ा सब उसने किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा,
इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी जिसने भी
उसे छोड़ा
, मुड़कर नहीं देखा। इस पोस्ट को देखने के बाद अब कई लोगों को तो यहीं लग रहा है कि यहां पर शैलेश दिशा वकानी की
बात कर रहे है। इस पोस्ट के बाद अब बेशक शो के फैंस काफी कन्फ्यूज नजर आ रहे है।

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah August 22 written update: Daya is upset with  Jethalal - Times of India

इस पोस्ट को
देखने के बाद पहली नजर में तो लोगों को यहीं लग रहा है कि अपनी इस कविता के माध्यम
से शैलेश लोढ़ा ने शो के निर्माता असित मोदी पर तंज कसा है और बातों ही बातों में
ये बता दिया है कि दिशा वकानी की शो में वापसी नहीं होगी। बता दें कि
दयाबेनका किरदार शो से सालों पहले
गायब हो गया था, लेकिन आज भी इस किरदार को रिप्लेस नहीं किया गया है और लोग आज भी
दयाबेन के रोल में दिशा वकानी को
देखना चाहते है।

1665212764 132823521 714948072791972 5091002545820423534 n

कुछ दिनों पहले
खबरें आ रही थी कि दिवाली के मौके पर दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती हैं
। इस खबर से शो के और दिशा के फैंस काफी खुश हो गए थे,
लेकिन अब
हाल ही में शैलेश लोढ़ा के
इंस्टाग्राम पोस्ट से लोग एक बार से इस सोच में पड़ गए है कि दिशा शो में दोबारा
नजर आएंगी भी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।