बॉलीवुड में सबसे झगड़ालू हीरोइन का खिताब मिला है इस हीरोइन को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड में सबसे झगड़ालू हीरोइन का खिताब मिला है इस हीरोइन को

NULL

बॉलीवुड में आपने कैट फाइट के बारे में तो आपने हमेशा ही सुना होगा। आपने अक्सर सुना होगा कि बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोईन हैं जो एक-दूसरे के साथ काम करना भी पसंद नहीं करती हैं। बॉलीवुड में कैट फाइट बहुत ही कॉमन है। कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो एक-दूसरे के साथ हमेशा ही लड़ती रहती हैं और एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका छोड़ती नहीं है। आज के दौर में कैट फाइट बॉलीवुड में काफी ही कॉमन है पहले ऐसे बिल्कुल भी नहीं होता था। पहले के टाइम में अभिनेत्रियां एक-दूसरे की इजजत करती थी।

 the most fierce Heroine

जैसे-जैसे समय बदला है वैैसे ही बॉलीवुड में भी कई सारे बदलाव आएं हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोईन हैं जो फिल्मों को लेकर लड़ती हैं। आजकल तो हर फिल्म में दो हीरोईन लेने का चलन शुरू हो चुका है और इसी के चलते फिल्मों केसेट पर एक्ट्रस के बीच लड़ाई हो ही जाती है। कभी रोल को लेकर तो कभी एक्टर को लेकर। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सिर्फ लड़कियों से ही नहीं लड़ती बल्कि अपने फिल्म के हीरो से भी झगड़ा कर लेती है। पूरे बॉलीवुड में वह झगड़ालू हीरोइन के नाम से फेमस है। आज हम आपको बताते हैं कि कौैन है बॉलीवुड की झगड़ालू हीरोइन।

 the most fierce Heroine

हम बात कर रहे हैं कंगना राणावत की जो आजकल बॉलीवुड में हर किसी के साथ उनके विवादों की बातें सामने आ रही हैं। पूरा बॉलीवुड ही कंगना राणावत को लेकर नए-नए विवाद खोल रहा है।

 the most fierce Heroine

बॉलीवुड के कई ऐसे फिल्म मेकर हैं जो कहते हैं कि कंगना अपने रोल को लेकर फिल्म के हर सीन पर लड़ती रहती हैं। हाल ही में कंगना के साथ इंटरव्यू का जिक्र हुआ था कि जब भी कंगना अपनी कोई भी फिल्म साइन करती हैं तो वह अपने रोल में इतना संजीदा हो जाती हैं कि वह अपने फिल्म के डायरेक्टर से लड़ जाती हैं। कंगना के खिलाफ ऋतिक रोशन और राकेश रोशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करयाई है।

 the most fierce Heroine

बॉलीवुड में कंगना और ऋतिक की लव स्टोरी की चर्चा बहुत जोरों से फैली थी। जिस वक्त कंगना और ऋतिक की प्यार की बातें चल रही थीं उस समय कंगना बॉलीवुड की क्वीन बन गई थीं लेकिन ऋतिक की तो फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर रहीं थीं। ऋतिक अगर फिल्म करते भी थे तो सिर्फ अपने पापा की ही फिल्मों में काम करते थे।

 the most fierce Heroine

ऋतिक ने कंगना से इश्क किया था। ऋतिक की लाइफ में यह समय वही था जब वह अपनी पत्नी सुजेन से तलाक ले रहे थे। ऐसी भी बातें सामने आईं थीं कि ऋतिक अपने तलाक के बाद कर्ई सारी लड़कियों केसाथ घूमते हुए नजर आए थे। एक ऐसा भी टाइम आया था जब कंगना के खिलाफ ऋतिक और उनके पापा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी।

 the most fierce Heroine

कंगना के खिलाफ बॉलीवुड में सिर्फ ऋतिक ही नहीं है बल्कि कंगना का पुराना प्यार आदित्य पंचोली भी इस लिस्ट में हैं। खबरों की माने तो आदित्य पंचोली ने भी कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायाई है कि वह उन्हें धमकी देती है और यह भी कहा है कि वह बॉलीवुड की झगड़ालू हीरोइन हैं। साथ में यह भी बोला है कि कंगना पागल भी हो गईं हैं।

 the most fierce Heroine

बॉलीवुड के कई ऐसे निर्देशक और निर्माता हैं जो यह बोल चुके हैं कि उनका और कंगना के काफी झगड़े हुए हैं। ऐसा लगता है कि कंगना के खिलाफ साजिश चल रही है। हम इसलिए ऐसा बोल रहे हैं क्योंकि जब ऋतिक और उनका यह मामला फिर से उठा है तभी बाकि सब भी सामने आ कर बोल रहे हैं। कंगना को हम यही बोलेंगे कि आप बॉलीवुड में किसी से भी पंगा न लें क्योंकि आखिर आपको यहीं पर ही सबकेसाथ काम करना है।

 the most fierce Heroine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।