Qismat 2 का टीजर हुआ रिलीज, फिर से धमाल मचाने वाली है एमी विर्क और सरगुन मेहता की जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Qismat 2 का टीजर हुआ रिलीज, फिर से धमाल मचाने वाली है एमी विर्क और सरगुन मेहता की जोड़ी

सरगुन मेहता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘किस्मत 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है, जिसे अब

साल 2018 में सरगुन मेहता और एमी विर्क स्टारर ‘किस्मत’ गाना रिलीज हुआ था। इस गाने ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। जिसके बाद इस पर ‘किस्मत’ नाम से फिल्म भी बनाई घई। जिसे दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला था। हालांकि जो गाना रिलीज किया गया था उसके अंत में To Be Continued लिखा गया था। जिसके बाद इसके अगले पार्ट का इंतजार भी दर्शकों को बेसब्री से था। लेकिन अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म हो गया है। 
1629187407 yes
‘किस्मत 2’ का जो टीजर रिलीज किया गया है, वो बहुत ही प्यारा सा है। इसकी शुरुआत पहले पार्ट की उन लाइन से होती है, जिसमें एमी उर्फ वीर बानी उर्फ सरगुन से कहता है कि हमारा साथ अधूरा रह गया बानी। इस पर बानी जवाब देती है कि कोई न अगले जन्म फिर मिलेंगे। 
 बस यहीं से शुरुआत होती है बानी और वीर की नई प्रेम कहानी की। इस बार दर्शकों को बानी और वीर नए अवतार में नजर आने वाले हैं, जिसमें एक नया प्यार होगा, नई केमिस्ट्री होगी, रोमांस होगा और साथ ही दोनों के खट्टे-मीठे हंसी वाले पल होंगे। टीजर में शुरुआत में एक प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है और आखिर में एक दर्द और गुस्सा नजर आता है।
1629187438 qismat 2
टीजर देखकर लगता है कि एमी विर्क डबल रोल निभा रहे हैं। एक जवान और दूसरा बुजुर्ग। फिलहाल, टीजर तो दर्शकों को खूब पसंद आया है, लेकिन अब इसके रिलीज होने का इंतजार है। यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज हो रही है। एमी, जगदीप सिद्धू और सरगुन मेहता ने फिल्म के पहले टीजर को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है। फिल्म के टीजर को सरगुन और एमी के फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।