PVR और Inox ने Bhool Chuk Maaf के मेकर्स पर ठोका 60 करोड़ मुकदमा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PVR और Inox ने Bhool Chuk Maaf के मेकर्स पर ठोका 60 करोड़ मुकदमा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की थिएटर रिलीज रद्द करने पर PVR और INOX ने मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ का मुकदमा ठोका। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाई, जब तक थिएट्रिकल विंडो पूरी नहीं होती। अगली सुनवाई 16 जून 2025 को होगी।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ इन दिनों अपनी रिलीज को लेकर विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की तय थिएटर रिलीज से एक दिन पहले इसे अचानक रोक दिया गया, जिसके बाद अब यह मामला अदालत तक पहुंच गया है। दरअसल, इस फैसले से नाराज PVR और INOX ने फिल्म के निर्माताओं मैडॉक फिल्म्स पर बड़ा कानूनी कदम उठाते हुए 60 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।

OTT रिलीज पर लगी रोक

PVR INOX का आरोप है कि मैडॉक फिल्म्स ने उनके साथ हुए थिएट्रिकल एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। उन्होंने दावा किया कि फिल्म की रिलीज को अंतिम समय पर रद्द करने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इसी मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए फिल्म की ओटीटी रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी है।

mumbai highcourt

एग्रीमेंट का हुआ उल्लंघन

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ट किया कि जब तक थिएट्रिकल रिलीज की 8 हफ्तों की विंडो पूरी नहीं हो जाती, तब तक फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जा सकता। अदालत ने कहा कि फिल्म को सुरक्षा कारणों या किसी व्यावसायिक कारण से अचानक थिएटर में रिलीज न करना, एग्रीमेंट के नियमों के खिलाफ है।

wamiqa gabbi

कोर्ट ने यह भी माना कि PVR INOX ने फिल्म की थिएटर रिलीज के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी, ऐसे में अंतिम समय पर इसे रोकना अनुचित और आर्थिक रूप से नुकसानदायक है।

कब होगी गली सुनवाई

इस मामले में अब अगली सुनवाई 16 जून 2025 को होगी। तब तक कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यानी फिल्म को किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तब तक स्ट्रीम नहीं किया जा सकता, जब तक कोर्ट की अंतिम सुनवाई नहीं हो जाती या होल्ड बैक पीरियड समाप्त नहीं होता।

rajkumar raoAmitabh Bachchan ने Operation Sindoor पर तोड़ी चुप्पी, बोले: तू न थमेगा, तू न मुड़ेगा…

क्यों रोकी गई थिएटर रिलीज

बता दें, फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज को एक दिन पहले इसलिए रोका गया क्योंकि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते मेकर्स को माहौल उपयुक्त नहीं लगा। वे फिल्म को सीधे ओटीटी पर लाना चाहते थे। यह फैसला फिल्म की तय रिलीज 9 मई से ठीक एक दिन पहले लिया गया, जिससे PVRINOX जैसे डिस्ट्रीब्यूटर्स को बड़ा झटका लगा।

raj kumar 1

क्या है अगला कदम

अब देखने वाली बात यह होगी कि मैडॉक फिल्म्स इस कानूनी विवाद के बाद क्या रुख अपनाते हैं। वहीं दर्शक भी यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि फिल्म की रिलीज को लेकर क्या नया अपडेट सामने आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।