Pushpa 2 का पहला धमाकेदार गाना हुआ रिलीज, फैन्स को एक्टर के हुक स्टेप ने किया क्रेजी Pushpa 2's First Explosive Song Released, Actor's Hook Step Made Fans Crazy
Girl in a jacket

Pushpa 2 का पहला धमाकेदार गाना हुआ रिलीज, फैन्स को एक्टर के हुक स्टेप ने किया क्रेजी

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बता दें इस फिल्म का पहला गाना ‘पुष्पा पुष्पा’ रिलीज हो गया है। जैसे ही गाना सामने आया, तो फैंस झूम उठे। इसमें पुष्पा बने अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा पुष्पा’ की रट पर अपना हुक स्टेप करते नजर आए। फैंस अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टाइल पर मस्त हो रहे हैं।

  • ‘पुष्पा 2 द रूल’ का पहला गाना ‘पुष्पा पुष्पा’ हुआ रिलीज
  • ‘पुष्पा पुष्पा’ गाने को नकाश अजीज और सिंगर मीका सिंह ने गाया है और यह जानदार है

pushpa pushpa song 109755677

1 मई को शाम पाँच बजे अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का पहला गाना ‘पुष्पा पुष्पा’ रिलीज हो गया है। आपको बता दें इस गाने के लिरिक्स देवी श्री प्रसाद ने लिखे हैं, जिन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के बोल लिखे थे, और इस गाने को मीका सिंह और नकाश अजीज ने गाया हैं। दर्शकों में इस गाने को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

‘पुष्पा-पुष्पा’ कर रही है दुनिया को क्रेजी

‘पुष्पा 2: द रूल’ इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन के अलावा इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं दर्शकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के गाने ‘पुष्पा-पुष्पा’ को रिलीज कर दिया है। इस गाने में मीका सिंह की आवाज की दहाड़ सुनाई पड़ रही है। आने वाले दिनों में यह गाना सबकी जबान पर होने वाला है। इसकी धुन और इसके लिरिक्स दोनों ही कमाल के हैं। वहीं वीडियो की बात करें तो बेहद भव्य तरीके से इस गाने को निर्देशक ने शूट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

 

फिल्म इस दिन होगी रिलीज

15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं अल्लू अर्जुन की बात करें तो वो भी बेहद उत्साहित हैं, अपने रिलीज से पहले ही यह फिल्म कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर चुकी है। निर्देशक सुकुमार अपनी फिल्म का विश्व प्रीमियर करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।