Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दो दिनों में 250 करोड़ के पार भारतीय कलेक्शन

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2’ की कमाई से पहले दिन ही सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे कलेक्शन से ही अपने मेकिंग बजट का 90 प्रतिशत कवर कर लिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 294 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन भारत में हिंदी बेल्ट में 72 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। आइए जानते हैं दूसरे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया और कुल कलेक्शन कितना रहा।

pushpa2

पुष्पा 2 इंडिया में 250 करोड़ के पार

आपको बता दें, पुष्पा 2 ने भारत में सभी भाषाओं में 174.9 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला है। दूसरे दिन पुष्पा ने भारत में 90.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के अनुसार, दो दिनों में भारत में पुष्पा का नेट कलेक्शन 250 करोड़ रुपये के पार हो गया है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पुष्पा 2 का कुल नेट कलेक्शन 265 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं दूसरी तरफ पुष्पा 2 ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें, दूसरे दिन की कमाई के साथ पुष्पा 2 ने शाहरुख खान की फिल्म जवान समेत सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान ने दूसरे दिन भारत में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

Pushpa 2

पुष्पा 2 ने सारी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर मास एक्शन फिल्म आरआरआर का 225 करोड़ रुपए का ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुष्पा दुनियाभर, भारत और साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है और अल्लू अर्जुन के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। बता दें, पुष्पा 2 ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सभी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें, सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म पुष्पा आज रिलीज के तीसरे दिन और वीकेंड में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।