साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फिल्म के रिलीज होते ही इसके लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ आज यानी 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
3 घंटे 20 मिनट लंबी इस फिल्म में एक आम मजदूर रहे पुष्पा की कहानी दिखाई गई है, जो कभी चंदन की लकड़ियों की तस्करी करता था और आज सबसे बड़ा स्मगलर बन गया है।
अब पुष्पा का राज है, पर उसके काफी दुश्मन भी हैं और एसपी भंवर सिंह यानी फहाद फाजिल भी उसके पीछे है।
आपको बता दें कि लोग फिल्म ‘पुष्पा 2’ के रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी धमाकेदार ओपनिंग ने ये साबित भी कर दिया है।
एडवांस बुकिंग से ही इस फिल्म ने सभी पांच भाषाओं में 105.67 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर 2024 से ही शुरू हो गई थी।
इतनी कमाई के साथ ये अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनने के लिए तैयार है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी ‘पुष्पा 2’ को काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया कि वे सच में नेशनल अवॉर्ड के ही हकदार हैं। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार की भी जमकर तारीफ हो रही है।
उत्तर भारतीय दर्शक भी इस फिल्म को और अल्लू अर्जुन को अपना ही मान रहे हैं। लोगों को लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार था।