साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म देश और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. जिस तरह से फिल्म को लेकर बज था ठीक उसी तरह इसे रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक तरह जहां फिल्म ‘पुष्पा 2’ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान महिला की मौत के विवाद में फंसे हुए हैं. इस मामले को लेकर एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और उन्हें एक रात जेल में भी बितानी पड़ी थी. अब अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है और इसको लेकर खुलकर बात की है और लोगों से उनका चरित्र हनन ना करने की रिक्वेस्ट की है. आइए जानते हैं कि ‘पुष्पा 2’ स्टार ने क्या-क्या कहा है
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On December 4th Sandhya Theatre incident, Actor Allu Arjun says, “…It is an unfortunate incident and frankly speaking, it is nobody’s fault. I am actually very grateful to the government because they have given a lot of support to the film… pic.twitter.com/8a5jW2ty77
— ANI (@ANI) December 21, 2024
क्या बोले अल्लू अर्जुन?
अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत और बच्चे के घायल होने को केवल एक हादसा बताया है। अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘उनके परिवार के साथ जो कुछ हुआ उससे बहुत ही आहत हूं। हर कुछ घंटों मे बच्चे की तबीयत का पता कर रहा हूं। किसी भी डिपार्टमेंट या सरकार से कोई आपत्ति नहीं है। मेरे बारे में काफी गलत बातें कही जा रही है, चरित्र हनन किया जा रहा है। पिछले 20 सालों से आप सब लोग मुझे देख रहे है मेरा व्यक्तित्व ऐसा नहीं है। मैं तब से कोई फिक्शन या पारिवारिक या फिल्म हिट होने के बाद किसी भी फंक्शन में नहीं जा पा रहा हूं। मुझे भी काफी बुरा लग रहा है। पुलिस वहां क्लियर कर रही थी इसीलिए मुझे लगा कि पुलिस सब संभाल रही है। थियेटर के चंद मीटर पर ही मैं गाड़ी के बाहर आया, गाड़ी आगे नहीं जा रही थी, इसलिए अमूमन जैसे होता है कि अभिनेता हाथ हिलाता है तो फैन्स एक झलक देख कर आगे बढ़ जाते हैं। मुझे वहां कोई पुलिस नहीं मिली किसी ने समाचार नहीं दिया कि भगदड़ हुई है। अगर ऐसा होता तो मैं खुद अपने परिवार के साथ ऐसी जगह से चला जाता ना। मेरे बच्चों को लेकर मैं भी ऐसी जगह नहीं रहता हूं ना ठीक वैसे ही जैसे कि कोई भी पिता करता है।’
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इससे पहले 4 दिसंबर की शाम को इस फिल्म के हैदराबाद के संध्या थियेटर में प्रीमियर रखा गया था। यहां बड़ी संख्या में फैन्स जुटे और अल्लू अर्जुन भी पहुंचे। लेकिन यहां भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने थियेटर मालिक और अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अल्लू अर्जुन को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार भी किया था। जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट से जमानत दिलाई गई थी। अब शनिवार को इस मामले को लेकर तेलंगाना की विधानसभा में भी काफी बवाल देखने को मिला था। तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और महिला की मौत के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, ‘अब फिल्म हिट होगी’। वहीं सीएम रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि हीरो (अल्लू अर्जुन) ने लापरवाही की और मौत की सूचना देने के बावजूद भी वह थिएटर से बाहर नहीं गए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार प्रति माह ₹30000 कमाता है, लेकिन प्रति टिकट ₹3000 खर्च करता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है।