Pushpa 2: मुंबई में हुआ पुष्पा 2 का ग्रैंड प्रमोशन, Rashmika संग Allu Arjun ने फैंस को कर दिया हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pushpa 2: मुंबई में हुआ पुष्पा 2 का ग्रैंड प्रमोशन, Rashmika संग Allu Arjun ने फैंस को कर दिया हैरान

मुंबई में पुष्पा 2 के प्रमोशन में रश्मिका और अल्लू अर्जुन ने मचाया धमाल

5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा-2 बता दें, फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।अल्लू अर्जुन ने साल 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अपनी शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। अब वह अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर लेकर आ रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में अभिनेता ने इस बारे में खुलासा किया कि किस वजह से उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम न करने का फैसला लिया। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने का अनुभव भी साझा किया।5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पुष्पा-2: द रूल की कास्ट ने आज मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार मौजूद थे। अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘अगर मैं अपने करियर को देखूं और उस एक व्यक्ति के बारे में सोचूं, जिसने मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर डाला है, तो वह सुकुमार होंगे।

5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा-2 बता दें, फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स किए गए शूट 500 करोड़ के मेगा बजट में बनी फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने इसके अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए हैं। ताकि फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉयलर लीक न हो। शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं है। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।