अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का फैंस तीन साल से इंतजार कर रहे हैं, और अब आखिरकार यह रिलीज होने जा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से ही शुरू हो गई है। इसने महज 24 घंटे में 7.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के पहले दिन कुछ ही घंटों में ‘पुष्पा 2’ की 55 हजार से ज्यादा टिकटें बिक गईं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन सकती है।
एडवांस बुकिंग में हिंदी वर्जन ने मारी बाजी
इस साल 2024 में प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। अब पुष्पा इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। फिल्म के हिंदी वर्जन की पहले दिन की एडवांस बुकिंग में बिहार ने बाजी मारी है जहां सबसे ज्यादा टिकटें बिकी हैं। वहां अब तक 3.48 लाख सीटें बुक हो चुकी हैं। खास बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए अल्लू अर्जुन खुद 17 नवंबर को बिहार के पटना पहुंचे थे।
जानिए ‘पुष्पा 2’ के किरदार और कहानी
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इसी महीने 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। एक बार फिर एक्टर पुष्पा राज बनकर फिल्म में धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी नजर आने वाले हैं। इसके पहले गाने ‘किस्सिक’ ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था। इस बार फिल्म में एक्शन सीन और भी खतरनाक होने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि लोग पुष्पा 2 को कितना प्यार देते हैं।