इस फोटो में मीरा कपूर ने पर्पल सिल्क लहंगे के साथ मरून कलर का दुपट्टा स्टाइल किया है, अगर आप भी ऐसा पर्पल कलर का लहंगा पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो उसके साथ गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं
हिना खान ने पर्पल कलर का लहंगा पहना है, जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है, अगर आपका लहंगा पहले से ही हैवी है, तो दुपट्टा एक साइड ही कैरी करें
ऐसे डिज़ाइन वाले लहंगे के साथ आप पफ स्लीव्स डिज़ाइन या कोल्ड शोल्डर वाला एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ स्टाइल कर सकती है
इस तरह के लहंगे के साथ आप हैवी चोकर नेकपीस और मांगटीका कैरी कर सकती हैं, जो दिखने में काफी सुंदर लगते हैं
साइड पार्टेड के साथ कर्ली हेयरस्टाइल और न्यूड कलर की लिपस्टिक आपकों एलिगेंट लुक देगी
अदिति राव हैदरी ने वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला पर्पल फ्लोई लहंगा कैरी किया है, उनके आउटफिट में सिल्वर एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग काफी खूबसूरत लग रही हैं
आलिया भट्ट ने फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची का बांधनी पर्पल कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वो काफी गॉर्जियस दिख रही हैं
इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग इन्फिनिटी डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ पहना है, पूरे आउटफिट पर गोल्डन बॉर्डर की डिटेलिंग है, माथे पर बिंदी और कानों में लाल झुमके उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं