पंजाबी कुड़ी स्टाइल कैरी करने के लिए आप पटियाला सूट पहन सकती हैं, ये सूट हमेशा से फैशन और ट्रेंड का हिस्सा रहे हैं
इस लुक में आप लॉन्ग कुर्ता पहन सकती हैं, लुक को थोड़ा डिफरेंट बनाने के लिए आप प्रिटेंड सूट खरीद सकती हैं
आजकल पेस्टल कलर भी खूब ट्रेंड में हैं, इसके साथ आप मिनिमल लुक कैरी कर सकती हैं
सूट और सलवार में एलिगेंट लुक पाने के लिए आप स्लीव्स भी डिजाइनर बनवा सकती हैं
आप स्लीव्स को अम्ब्रेला स्टाइल में बनवा सकती हैं इसके अलावा, आप बटन या मोती भी स्लीव में शामिल करवा सकती हैं, इससे स्लीव्स का लुक चेंज हो जाएगा
अगर आप मार्केट से सूट सिलवा रही हैं तो नेकलाइन का भी ध्यान रखें, आप अपने सूट में पान शेप, वी शेप या राउंड नेक शेप बनवा सकती हैं
नेकलाइन को हाइलाइट करना चाहती हैं तो उस पर लेस या पाइपिंग की डिटेलिंग करवा सकती हैं, इससे आपका लुक उभरकर सामने आएगा, आप एंब्रायडरी वर्क भी करवा सकती हैं
इन सबके अलावा, आप सलवार की मोरी पर कुछ अलग वर्क करवा सकती हैं, आप लैस या बॉर्डर वर्क करवा सकती हैं
लोहड़ी फंक्शन में यंग गर्ल्स अवनीत कौर की तरह पहनें सूट, मिलेगा क्लासी लुक