फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऐसे में यंग गर्ल्स और महिलाएं एथनिक लुक को क्रिएट करना ज्यादा पसंद करती हैं
अगर आप साड़ी और लहंगे लुक से बोर हो गई हैं तो इस दिवाली पंजाबी सूट लुक को पहन सकती हैं
इसमें आपका सिंपल लुक भी काफी स्टाइलिश दिखेगा, आप पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के लुक से इंस्पायर हो सकती हैं
आप भी पूजा फंक्शन के लिए कुछ सिंपल और खूबसूरत स्टाइल करना चाहती हैं तो सोनम का ये येलो और पिंक सलवार सूट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है
इस तरह लूज स्लीव्स डीप वी नेक कुर्ते सलवार के साथ काफी स्टाइलिश दिखते हैं, त्योहारों के लिए ये परफेक्ट आउटफिट है
सोनम बाजवा का ये रेड सूट लुक भी दिवाली जैसे बड़े त्योहार के लिए परफेक्ट ऑप्शन है
इस लुक में सोनम ने स्ट्रैपी स्लीव्स प्लेन रेड कुर्ते को डिजाइनर मोहरी वाले पैंट और हेवी गोल्डन वर्क दुपट्टे के साथ कैरी किया है
आप भी सोनम का ये सुपर स्टाइलिश और लाइट वेट आउटफिट ट्राई कर सकती हैं
सिंपल और हैवी लुक ट्राई करना चाहती हैं तो ये सुपर ट्रेंडी और स्टाइलिश बनारसी प्लाजो और कुर्ता सेट परफेक्ट च्वाइस है
इस लुक में सोनम में ब्लू वी नेक बनारसी सूट के साथ ग्लोइंग मेकअप किया है
दिवाली पर आप खूबसूरत और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो ये खूबसूरत लाइट पिंक अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में सोनम ने फुल स्लीव्स शिमरी पिंक अनारकली सूट को सटल मेकअप और हैवी इयरिंग्स के साथ स्टाइल किया है
आप भी इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं