पंजाबी स्टार सरगुन मेहता मिशन सिंड्रेला से करेंगी अपना बॉलीवुड डेब्यू, इस सुपरस्टार संग बनेगी जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाबी स्टार सरगुन मेहता मिशन सिंड्रेला से करेंगी अपना बॉलीवुड डेब्यू, इस सुपरस्टार संग बनेगी जोड़ी

पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस सरगुन मेहता जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। खास

टेलीविजन और पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में नेम और फेम कमाने के बाद अब एक्ट्रेस
सरगुन मेहता बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रही हैं। पंजाबी फिल्मों में अपनी
एक्टिंग का दम दिखाने के बाद एक्ट्रेस अब अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह
तैयार है। इसी बीच सरगुन के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है जिसे सुनकर उनके
फैंस खुशी उछल जाएंगे।

1657454286 280094401 1193297724806863 2046621401195991 n

अक्षय कुमार संग बनेगी जोड़ी

1657454990 73 akshay kumar

बता दें कि सरगुन मेहता छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर रवि दुबे की वाइफ है। वहीं
खबरें है कि सरगुन अपना डेब्यू बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ करने जा रही
हैं। इससे पहले अदाकारा ढेर सारी पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं तो कई
म्यूजिक एलब्म और टीवी शोज के लिए में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
ये पहला मौका
होगा जब वह बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखरेती नजर आएंगी।

मिशन सिंड्रेला में आएंगी नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरगुन मेहता को अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म
मिशन सिंड्रेला में नजर आएंगी। खिलाड़ी कुमार की मिशन सिंड्रेला को रंजीत एम
तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में अक्षय के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी
लीड रोल नजर आएंगी। हाल में ही खबरें आई थीं कि ये फिल्म थिएटर की बजाय ओटीट में
रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक इसे लेकर मेकर्स ने ऐलान नहीं किया है।

बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा

1657454320 279955379 1146272426165504 1048565958579558773 n

वहीं सरगुन अपने बॉलीवुड डेब्यू और खिलाड़ी कुमार संग काम करने के लिए खुश भी
हैं और नर्वस भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू पर बात करते हुए बताया कि 
वह बॉलीवुड डेब्यू के लिए सही मौके का इंतजार कर रही थी क्योंकि सही भूमिका
होना बहुत जरूरी है। चाहे आप कहीं भी कदम रख रहे हों
, खासकर जब आप एक नए माध्यम में कदम रख रहे हों, क्योंकि कुल मिलाकर एक नया दर्शक वर्ग है।

वर्क फ्रंट की बात करें

1657454359 278501460 933933720631730 575316955530704157 n

सरगुन मेहता कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। 12/24 करोड़ बाग हो या अपनों के लिए गीता का
धर्मयुद्ध से लेकर फुलवा तक कई सीरियल में काम किया है। इसके अलावा पंजाबी फिल्मों
में भी उनका खूब नाम है। वह किस्मत
, लारे, तितलिया जैसे सुपरहिट
गानों में नजर आ चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।