टूट कर बिखर गए पंजाबी सिंगर बी प्राक, पिता की मौत के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टूट कर बिखर गए पंजाबी सिंगर बी प्राक, पिता की मौत के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट

पॉपुलर पंजाबी सिंगर बी प्राक पर इस वक़्त दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। इस वक़्त वो जिन

पॉपुलर पंजाबी सिंगर बी प्राक पर इस वक़्त दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। इस वक़्त वो जिन हालातो से गुज़र रहे है वो उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन हैं। बी प्राक ने पहले अपने चाचा को खोया और अब सिंगर ने अपने पिता को खो दिया है। पिता को खोने के गम में डूबे बी प्राक ने सोशल मीडिया पर पिता की फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। 
1640345681 3f08cbea4951f8b328b721df036f0917
बी प्राक ने पिता संग अपनी पुरानी फोटो शेयर कर इंस्टा पर लिखा- ‘मेरे पास शब्द नहीं है। मैं सुन्न हूं। मैं टूट कर बिखर गया हूं। पहले चाचा और अब आप चले गए। मैं आपको बहुत याद करता हूं डैडी। मेरे हर गाने पर आपका रिएक्शन और आंखों में मेरे लिए वो खुशी के आंसू। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। अब मैं आपको बहुत मिस करने वाला हूं। हमेशा अपनी आशीर्वाद मुझ पर और परिवार पर रखना। RIP डैडी, RIP लेजेंड।’ 
1640345691 b praak wallpaper 2021 1
बी प्राक की इस इमोशनल पोस्ट से उनके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है। फैंस और सेलेब्स बी प्राक को सांत्वना दे रहे हैं। अक्षरा सिंह, अफसाना खान, गिप्पी ग्रेवाल समेत कई सेलेब्स ने बी प्राक के पिता के निधन पर दुख जताया है। बी प्राक के फैंस दुआ कर रहे कि वो जल्द इस गम से बाहर निकल पाएं और जिंदगी में आगे की तरफ बढ़ें।

अपने म्यूजिक से लोगों के दिलों में सीधे उतरने वाले सिंगर बी प्राक की दुनिया दीवानी है। बी प्राक के म्यूजिक वीडियो और सिंगल रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं। बी प्राक खुद में एक ब्रैंड हैं। पिछले दिनों बी प्राक का गाना फिलहाल 2 रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने भरपूर प्यार दिया। बी प्राक पंजाब में पहले से काफी पॉपुलर हैं, उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच फिल्म केसरी से पहचान मिली। केसरी के गाने तेरी मिट्टी को गाकर बी प्राक ने इस गाने को अमर कर दिया। गाने के साथ साथ बी प्राक भी देशभर में हिट हो गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।