पंजाबी सिंगर AP Dhillon अस्पताल में है भर्ती, जख्मी हालत में फैंस से मांग रहे माफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाबी सिंगर AP Dhillon अस्पताल में है भर्ती, जख्मी हालत में फैंस से मांग रहे माफी

फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर है। सिंगर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी

फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर है। सिंगर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी पोस्ट करते रहते है। एपी ढिल्लन का क्रेज यंगस्टर्स के बीच काफी है। सिंगर के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते है। लेकिन अब सिंगर के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। सिंगर से खुद इस दुखद खबर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
1667290948 image 1643624128
यंगस्टर्स की पहली पसंद एपी ढिल्लन की हालत ठीक नहीं है। सिंगर ने खुद ही ये खबर फैंस के बीच साझा की है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए बताया कि वो जख्मी है। सिंगर ने इस पोस्ट के साथ अपनी हॉस्पिटल से तस्वीर भी शेयर की है। हालांकि तस्वीर में सिंगर नजर नहीं आ रहे हैं।
1667290970 sing1
सिंगर ने स्टोरी में लिखा कि कैलिर्फोनिया में मेरे सारे फैंस को ये सूचना देते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है कि मेरे शो पोस्टपोन हो गए है। सिंगर ने आगे लिखा कि शो पोस्टपोन होने की वजह मेरी इंजरी है। सिंगर ने भी बताया कि इस टूर के दौरान ही वो जख्मी हुए है।
1667290912 it7i7 i78
एपी ढिल्लन ने आगे लिखा कि मैं अब ठीक हूं और जल्दी रिकवर होने की उम्मीद है। लेकिन मैं अभी परफार्म नहीं कर पाउंगा, उसके लिए आप सबको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इस इंतजार के लिए मैं आप सबसे माफी मांगता हूं। कुछ हफ्तों में आपसे मिलता हुं। आप सब अपने टिकट सही से रखिए क्योंकि अगले शो के लिए वो वैध होंगे।
1667291000 sing4
वहीं, सिंगर के फैंस ये खबर सुनकर काफी परेशान है और अपने फेवरेट सिंगर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।