पंजाबी कुड़ी Himanshi Khurana के सूट लोहड़ी पर किए जा सकते हैं स्टाइल, देखें डिजाइंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाबी कुड़ी Himanshi Khurana के सूट लोहड़ी पर किए जा सकते हैं स्टाइल, देखें डिजाइंस

3998474317174689231446153822058856332407321n

सुंदर दिखने के लिए आप हिमांशी खुराना के इस सूट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा

39955697614824900924852064773668199805586159n

इसके लिए आप फोटो में नजर आने वाले सूट को स्टाइल करें, इसमें जरी वर्क को किया गया है, आप चाहें तो गोटा वर्क वाले सूट को खरीदकर वियर कर सकती हैं

40062054935130584690236125190503621839754025n

इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन में मिल जाते हैं, जिसे स्टाइल करके आप अच्छी नजर आएंगी

3996094708859630459267744342204648965523892n

इसके साथ ज्वेलरी भी हैवी स्टाइल करें, इससे लोहड़ी का लुक और अच्छा लगेगा

46321578518424279261073473947019724043535192n 1

अगर आप शादी के बाद पहली बार लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो हिमांशी खुराना के इस सूट को स्टाइल कर सकती हैं

463190511184242792940734736181677526063121561n 1

इस तरह का सूट लुक काफी अच्छा लगता है। साथ ही, इसमें आपका लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है

463593941184242793480734739131248378907072865n

इस तरह के सूट में आपको हैवी एम्ब्राइडरी वर्क वाला डिजाइन मिलेगा, साथ में ज्वेलरी भी लाइट वर्क वाली स्टाइल करनी पड़ेगी

463012687184242793150734737717418878176016776n

इसे पहनने के बाद आपका पूरा सूट लुक ही अच्छा नजर आएगा, साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

45342861213928382847243148604561282724820946n

सुंदर दिखने के लिए आप हिमांशी खुराना के इस सूट लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं, इसमें उन्होंने प्रिंटेड डिजाइन वाले सूट को स्टाइल किया है

45348254611852591327205751060960753825952055n

इसमें दो कलर का एक साथ काम किया गया है, साथ में लेस वर्क भी हुआ है

4521089051043283920561015988208114349287413n

आप भी ऐसे ही लेकिन थोड़े हैवी डिजाइन में सूट को खरीदकर लोहड़ी पर वियर कर सकती हैं

4535520778187443535726408263657249184679069n

साथ में पहनने के लिए हैवी ज्वेलरी और इयररिंग्स और मेकअप लुक को हैवी कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा

472758998184921524700561212940068566029635587nLohri Look Idea 2025: लोहड़ी पर लगना है पटोला, तो क्रिएट करें जैस्मिन भसीन के सलवार-सूट लुक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।