Hospitality India अवार्ड में दिखीं पर्यटन क्षेत्र को मजबूत बनाने की एकजुटता पंजाब केसरी को मिला 'बेस्ट प्रिंट न्यूजपेपर एडिटर च्वाइस अवार्ड' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hospitality India अवार्ड में दिखीं पर्यटन क्षेत्र को मजबूत बनाने की एकजुटता पंजाब केसरी को मिला ‘बेस्ट प्रिंट न्यूजपेपर एडिटर च्वाइस अवार्ड’

नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): डीएलके प्रकाशन समूह द्वारा ’14 वें हॉस्पिटलिटी इंडिया एंड एक्सप्लोर द वल्र्ड वार्षिक इंटरनेशनल

नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): डीएलके प्रकाशन समूह द्वारा ’14 वें हॉस्पिटलिटी इंडिया एंड एक्सप्लोर द वल्र्ड वार्षिक इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड 2018′ का आयोजन किया गया।

1 6

राजधानी दिल्ली के एक पंचतारा होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाब केसरी दिल्ली ने बतौर मीडिया पार्टनर अपनी भूमिका अदा की। इस अवार्ड कार्यक्रम में पंजाब केसरी समाचार पत्र को ‘बेस्ट प्रिंट न्यूजपेपर एडिटर च्वाइस अवार्ड’ के खिताब से भी नवाजा गया।

2 1

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (आईसी) पर्यटन मंत्रालय, के. जे. अल्फ़ोंस, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण राज्य मंत्री, भारत सरकार, रामदास अठावले, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पंजाब केसरी दिल्ली की क्रिएटिव डायरेक्टर सोनम चोपड़ा सहित देश के कई पंचतारा होटल और वायुसेवाओं के बड़े अधिकारी मौजूद थे।

0 7

हॉस्पिटलिटी इंडिया एवं एक्सप्लोर द वल्र्ड के प्रबंध निदेशक सुनीत कालरा एवं ईवा इंडिया की क्यूरेटर रजनी कालरा ने कहा कि हमारा यह उद्देश्य रहता है कि हम उन कम्पनियों की सराहना हो जो अतिथियों की देखरेख और यात्रा के क्षेत्र में अपना योगदान देती हैं।

3 1

इससे हमारे पर्यटन क्षेत्र में और अधिक मजबूती आने की सम्भावनाएं पैदा होती हैं। समारोह में ईवा इंडिया की ऑफिशियल डिजाइनर रोजी अहलुवालिया के अनुभवी मॉडल द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य और फैशन के नए ट्रेंड्स पर रैंप वाक भी हुआ। कार्यक्रम कॉक्स एंड किंग्स एवं नेपाल पर्यटन के सहयोग से संपन्न हुआ।

4

5 1

-भरत कपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।