इंडस्ट्री में काम न मिलने पर खुद को दिया काम, Puneesh Sharma ने शरू किया खुद का प्रोडक्शन हाउस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडस्ट्री में काम न मिलने पर खुद को दिया काम, Puneesh Sharma ने शरू किया खुद का प्रोडक्शन हाउस?

बॉलीवुड एक्टर पुनीत शर्मा को बिग बॉस 11 से काफी नेम और फेम मिला इस शो में वह

बॉलीवुड एक्टर पुनीत शर्मा को बिग बॉस 11 से काफी नेम और फेम मिला इस शो में वह इश्यू में टॉप 4 कॉन्टेस्ट में से एक थे।इस शो में उन्हें काफी पापुलैरिटी हासिल की हालांकि यह शो लंबे समय से लोगों का इंटरटेनमेंट करता रहा है बता दे लंबे समय से गायब होने के बाद अब म्यूजिशियन के साथ पुनीत शर्मा शर्मा कमबैक कर रहे हैं।

1691923170 366411680 238149022516330 6412037193183783343 n
पुनीष ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आखिरकार लंबे समय से कहां थे?साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें फिल्ममेकर्स ने साइन किया और फिर बाहर कर दिया गया पुनीत ने कहा बिगबॉस किया जिसके बाद उन्हें काफी नाम मिला, शो वेब सीरीज की, स्कॉमेडी शो किए लेकिन फिर कोविड आ गया।
1691923186 366473524 664802072197591 5009568353275418851 n
कोविड के आने के बाद सब चीजे चौपट होने लगी फिर घर पर चले गए जब इंडस्ट्री वापस से खुली जो बड़े स्टार्स थे उन्हें काम तो मिल गया बाकी कुछ लोग ऐसे थे जो पीछे रह गए। आगे पुनीत ने कहा कहा कि ऐसा नहीं है कि मुझे को इसके बाद काम नहीं मिला इसके बाद मुझे भी काम मिला।
1691923196 364261937 1459465271543993 4202350135827810550 n
जब मुझे एक प्रोजेक्ट मिला तो उस प्रॉजेक्ट को करते हुए मुझे 6 महीने हो गएl लेकिन इस फिल्म को बाद में कैंसल कर दिया गया। 6 महीने तक मैं ना कहीं और काम करता है ना ही वह फिल्म बनी और ना कुछ हुआ और उसके बाद एक सीरियल हुआ जिसकी शूटिंग सेट पर की गई मेरी जगह कोई और इसको करने आ गया था मेरी ही स्क्रिप्ट, में किसी और को ऐड कर मेरा कैरेक्टर दे दिया गया इन चीजों से परेशान हो गया फिर उसके बाद में खुद को अपने ब्रेक को लेकर सीरियस हो गया और खुद का काम शुरू किया।
1691923248 329614881 188903713747266 1759487981435514254 n
एक्टर ने कहा मेरा समय बहुत खराब था इन लोगों ने मेरा समय बहुत खराब भी कर दिया 6 महीने तो फिर पहले ही बर्बाद कर दिया इस चीज से मैं प्रस्तुत होने लगा एक सीरियल था जिसमें सात कैरेक्टर थे सातों कैरेक्टर को 20 दिन सेट पर बुलाया गया रिहर्सल के लिए फिर सातों कैरेक्टर को चेंज किया गया उससे भी मुझे बहुत अजीब लगा इंडस्ट्री बहुत अनएक्सपेक्टबल और अनप्रिंटेबल हो गई है सारे कैरेक्टर फ्यूचर के फेवर में होते हैं।एक्टिंग प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा मैं कोई काम नहीं कर रहा था तभी तो खुद को मैंने काम दिया इसीलिए खुद का गाना लेकर आया।एक्टर ने खुद का प्रोडक्शन हाउस वॉल्यूम अप के नाम से रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।