बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक शादियां हो रही है। सभी बड़े स्टार्स अपनी शादीशुदा जर्नी की शुरुवात कर रहे है। ऐसे में बॉलीवुड कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी का भी फैंस को इंतज़ार है। बता दे, पुलकित और कृति काफी समय से साथ हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं।
पुलकित और कृति की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। तो अब हाल ही में पुलकित से कृति के साथ शादी को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या वह गर्लफ्रेंड कृति के साथ शादी करने को तैयार हैं? क्योंकि दोनों 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया वो सभी को चौंका देगा।
दरअसल, मीडिया से बात करते हुए पुलकित ने कहा, ‘मेरा तो फंडा सिंपल है। जब तक आप बेस्ट फ्रेंड्स की तरह रहते हैं चीजें बेस्ट होती हैं। तब आपके झगड़े और प्यार दोस्त की तरह होते हैं। वहीं जब बात शादी की आती है तो दोनों के बीच का इक्वेशन बदल जाता है। तो जब आप बतौर दोस्त सही हैं तो फिर स्ट्रेस क्यों लेना?’
एक्टर ने आगे कहा, ‘एक बेस्ट फ्रेंड और कम्पैनियन के तौर पर हम एक-दूसरे को आगे बढ़ाने के लिए सपोर्ट करते हैं। हम साथ में काम पर फोकस भी करते हैं। हम दोनों काम को लेकर अम्बिशयस हैं। मैं खुशनसीब हूं कि कृति मेरी लाइफ का हिस्सा हैं क्योंकि वह मुझे ट्रैक पर रखती हैं। तो फिलहाल हम हमारे रिलेशनशिप में यही कर रहे हैं।’
बता दें कि पुलकित और कृति फिल्म वीरे की वेडिंग, तैश और पागलपंती में साथ में काम कर चुके हैं। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर तो खूब बात करते हैं, लेकिन शादी के सवाल पर बात करने से दोनों बचते हैं। पुलकित और कृति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पुलकित फिलहाल फुक्रे 3 की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि फुक्रे एक हिट फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म के रिलीज हुए अब तक के दोनों पार्ट्स को काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा पुलकित फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद में भी नजर आएंगे।
वहीं कृति की बात करें तो वह फिलहाल अपने मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू का प्लान बना रही हैं। इस फिल्म में कृति के साथ मोहनलाल नजर आएंगे। लास्ट कृति हिंदी फिल्म 14 फेरे में नजर आई थीं। इस फिल्म में कृति के साथ विक्रांत मेसी लीड रोल में थे।