प्रोड्यूसर ने उठाया फायदा...एक्ट्रेस Aishwarya Sharma हुई कास्टिंग काउच का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रोड्यूसर ने उठाया फायदा…एक्ट्रेस Aishwarya Sharma हुई कास्टिंग काउच का शिकार

ऐश्वर्या शर्मा का संघर्ष: कास्टिंग काउच का सामना

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने कास्टिंग काउच का सामना किया, जब एक प्रोड्यूसर ने काम के बदले समझौता करने का दबाव डाला। ऐश्वर्या ने इस घटना से आत्मसम्मान की कद्र सीखी और अपने संघर्ष से सफलता पाई। उनका अनुभव नई कलाकारों के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और आत्मसम्मान से ही मंज़िल पाई जा सकती है।

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ में अपनी पाखी की भूमिका से तो घर-घर में नाम बना लिया, लेकिन इसके पीछे उनका संघर्ष किसी से छिपा नहीं है। मुंबई आकर उन्हें ग्लैमर नहीं, बल्कि ऑडिशन के बेताब इंतज़ार और कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। छोटे-छोटे रोल की उम्मीद लगाए बैठे रहने से लेकर, उन्हें उस दौर में बड़े झटके भी लगे।

Aishwarya Sharma

“बालों में हाथ फेरने लगा”

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि शुरुआत में वे अपनी मौसी के घर ठहरी थीं। मेहनत के बावजूद काम नहीं मिल रहा था, बस इसी बीच एक बड़े प्रोड्यूसर ने उन्हें लोखंडवाला बैक रोड पर मिलने बुलाया। ऐश्वर्या उस वक्त खुद से कहती थीं कि “शायद पहला बड़ा ब्रेक मिल गया।” लेकिन जब वे उस शख्स की गाड़ी में बैठीं, तो उन्होंने पहले मामूली बातें कीं और फिर अचानक उनकी गरीबी बढ़ाने की कोशिश की। शख्स उनके बालों में हाथ फेरने लगा। ऐश्वर्या ने तुरंत गलतफहमी साफ करते हुए पूछा, “आप क्या कर रहे हैं?” जवाब मिला, “बिना कुछ समझौता किए तो इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता।”

Aishwarya Sharma

रोती-रोती घर लौटी

डर के मारे ऐश्वर्या वहीं से गाड़ी से कूद गईं और रोती-रोती घर लौट आईं। फोन पर उन्होंने पिता को सारी बातें बताईं। उनके पापा ने हौसला बढ़ाया और समझाया कि ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है। इस घटना ने ऐश्वर्या को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन बदले में उन्हें अपने आत्मसम्मान की कद्र करना सिखाया।

बीवी को संभालते नजर आए एक्टर Arbaaz Khan, एक बार फिर उठा Pregnancy पर सवाल

ग्रे शेड किरदार

जब ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ में पाखी बनीं, तो उनकी मेहनत रंग लाई। ग्रे शेड में उनका किरदार लोगों को ऐसा भाया कि उन्होंने उन्हें छोटे-छोटे ऑडिशन रूम और रिजेक्शनों से निकलकर टीवी की फ़ेमस पोज़िशन तक पहुंचा दिया। पर्सनल लाइफ में ऐश्वर्या ने को-स्टार नील भट्ट से शादी की, जिन्होंने टीवी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ और ‘बिग बॉस’ में साथ काम किया। नील के साथ ने ऐश्वर्या की ज़िंदगी बदल दी।

Aishwarya Sharma

सबके लिए बनी इंस्पिरेशन

आज ऐश्वर्या शर्मा का नाम जिस तरह दर्शकों की जुबां पर है, वह उनके अपमान और ठुकराव की याद दिलाता है कि सफलता के पीछे कितनी लड़ाई और खुद की मर्यादा बनाए रखने का जज्बा होता है। उनके अनुभव नई कलाकाराओं के लिए चेतावनी भी हैं और प्रेरणा भी, कि किसी के भरोसे नहीं, खुद की मेहनत और आत्मसम्मान से ही मंज़िल पाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।