'TMKOC' छोड़ कर जा रहे कलाकारों को लेकर प्रोड्यूसर Asit Modi ने किया खुलासा, बोले- 'सबकी अपनी नीड है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘TMKOC’ छोड़ कर जा रहे कलाकारों को लेकर प्रोड्यूसर Asit Modi ने किया खुलासा, बोले- ‘सबकी अपनी नीड है’

सोनी सब चैनल का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर अब तक का सबसे

सोनी सब चैनल का
पॉपुलर कॉमेडी शो
तारक मेहता का
उल्टा चश्मा
टीवी पर अब तक का सबसे
लंबा प्रसारित होने वाला शो है। सालों से ये शो लोगों को हंसी और खुशी का डोज देता
आ रहा है,लेकिन बीते कुछ समय से शो की स्टारकास्ट में से कुछ लोग या तो शो को छोड़ चुके
है या तो रिप्लेस हो गए है। शो से एक के बाद एक गायब होती स्टारकास्ट से शो के
मेकर्स की मुश्किलें काफी बढ़ गई है कयोंकि शो को लेकर लोगों का क्रेज भी अब कम हो
गया है। इसे लेकर अब शो के डायरेक्टर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी
है।  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर भी कोरोना की मार, ये सेलिब्रिटी हुआ कोविड  पॉजिटिव | Zee Business Hindi

शो से जब ‘दयाबेन’ की एक्जिट हुई, तभी से लोगों का शो के लिए क्रेज कम हो गया। इसके बाद रोशनसिंह सोढ़ी, अंजलि मेहता के कैरेक्टर भी रिप्लेस हो गए है। साथ ही ‘बबिता जी’ का किरदार भी लंबे समय से शो में देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे माना जा रहा है कि मुनमुन दत्ता ने भी शो
को छोड़ दिया है। हाल ही में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी
शो से एक्जिट ले ली। शो में शैलेश को एक्टर सचिन श्रॉफ ने रिपेल्स किया है

EXCLUSIVE: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Asit Modi on budget,  challenges to resume, actors' apprehensions | PINKVILLA

शो से एक के बाद स्टारकास्ट गायब होती जा रही है। बीते कई सालों से जो चेहरे हमें शो में लगातार देखने को मिल रहे
है, वो किसी न किसी कारण से अब शो का हिस्सा नहीं है। इसे लेकर अब 
प्रोड्यूसर ने
खुलकर बात की है। असित मोदी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा,
13-14 सालों से हम लोग तारक मेहता का उलटा चश्मा से लोगों
को एंटरटेन कर रहे हैं। दिन रात हम इसके बारे में सोचते हैं। नई स्टोरी लिखते हैं नए
आइडियाज के साथ आगे बढ़ते हैं।
असित मोदी ने कहा कि उनके लिए पूरी टीम एक परिवार की तरह है और
जब कोई छोड़कर जाता है तो दुख होता है।   

Mr Asit Modi Announces A Special Surprise For Gokuldhaamwasis

असित मोदी ने ये
भी कहा कि इन सालों में हमें एक दूसरे की आदत हो गई है। असित मोदी आगे कहते है
, ‘यह कोई डेली सोप नहीं है। मैं नहीं चाहता कोई
शो छोड़कर जाए लेकिन हर किसी की अपनी नीड होती है। मैं कई बार उनकी जरूरतों को
पूरा नहीं कर पाता हूं। लाइफ में बदलाव जरूरी है। हमें इस बात को पॉजिटिवली लेना
चाहिए और उन लोगों को शो से अलविदा कहना चाहिए।
  

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's producer Asit Modi on Shailesh Lodha's  exit: Everyone has their own priority | PINKVILLA

‘तारक मेहता का
उलटा चश्मा’ शो के लाखों करोड़ो दिवाने है। यह शो अब अपने 15वें साल में एंट्री
करने जा रहा है, लेकिन जिस तरह से शो से एक के बाद एक लोग इसे छोड़ रहे है, उसे
देखते हुए अब कई लोगों का कहना है कि तो पुरानी कास्ट को वापस लेकर आओ या तो इस
शो को अब बंद कर दो। फिलहाल तो शो में नए ‘तारक मेहता’ की एंट्री हो गई है। अब आगे
इस शो में क्या होता है, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।