करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरी दुनियाभर में फेमस हैं।
उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर पर की थी।
उन्होंने महज 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बेहद शॉकिंग खुलासा की थीं और बताई थी कि कैसे उन्हें करियर के शुरुआत में कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा था।
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डायरेक्टर ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और कास्टिंग काउच का दर्द भी साझा किया था।
उन्होंने बताया था, “मैं केवल 19 साल की थी। तब मैं काम को लेकर एक डायरेक्टर से बात करने गई थी। मैंने कहा कि आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे? उसे बता देंगे कि आपको क्या चाहिए।”
उन्होंने आगे बताते हुए कहा था कि मैं वहीं खड़ी थी और उस डायरेक्टर ने मेरे सामने ही मेरे स्टाइलिस्ट को फोन किया और कहा, “सुनो अगर प्रियंका अपनी पैंटी दिखाएगी तो लोग उसे फिल्म में देखने के लिए जरूर आएंगे।”
“पैंटी बहुत छोटी होनी चाहिए ताकि मैं उसकी पैंटी देख सकूं। आप उन लोगों को जानते हैं जो आगे बैठे हैं? उन्हें उसकी पैंटी दिखनी चाहिए।” एक्ट्रेस ने बताया था कि उसने ये बात एक नहीं बल्कि 4 बार कही थी।
एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उस रात जब मैं अपने घर वापस गई तो यह बात मैंने अपनी मां को बताई। मैंने कहा था कि मां मैं उस डायरेक्टर के चेहरे को नहीं देख सकती।
मैंने कहा था कि अगर वो मेरे बारे में ऐसी छोटी सोच रखता है तो मेरे आगे बढ़ने की कोई गुंजाइश नहीं है।
जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म ही छोड़ दी थी और कभी भी उस डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया, लेकिन आज एक्ट्रेस अपने काम की वजह से ही जानी जाती हैं।