Casting Couch पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, डायरेक्टर ने कहा- "मैं तुम्हारी पैंटी देखना..." - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Casting Couch पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, डायरेक्टर ने कहा- “मैं तुम्हारी पैंटी देखना…”

प्रियंका चोपड़ा का खुलासा: डायरेक्टर ने की पैंटी दिखाने की मांग

priyanka4

करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरी दुनियाभर में फेमस हैं।

Snapinsta.app459051814184779549310414831282345242048547420n1080

उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर पर की थी।

Snapinsta.app431980801184444460080414838444833157367982040n1080

उन्होंने महज 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।

priyanka chopra opinions v0 92lkesa2y3fa1

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बेहद शॉकिंग खुलासा की थीं और बताई थी कि कैसे उन्हें करियर के शुरुआत में कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा था।

41c97 priyanka chopra brings bollywood toronto

प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डायरेक्टर ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और कास्टिंग काउच का दर्द भी साझा किया था।

230329 Priyanka Chopra al 1209 9e293c

उन्होंने बताया था, “मैं केवल 19 साल की थी। तब मैं काम को लेकर एक डायरेक्टर से बात करने गई थी। मैंने कहा कि आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे? उसे बता देंगे कि आपको क्या चाहिए।”

download

उन्होंने आगे बताते हुए कहा था कि मैं वहीं खड़ी थी और उस डायरेक्टर ने मेरे सामने ही मेरे स्टाइलिस्ट को फोन किया और कहा, “सुनो अगर प्रियंका अपनी पैंटी दिखाएगी तो लोग उसे फिल्म में देखने के लिए जरूर आएंगे।”

779eeabe586eaf28476a04 86343321 edit img cover file 15110365 1483646338

“पैंटी बहुत छोटी होनी चाहिए ताकि मैं उसकी पैंटी देख सकूं। आप उन लोगों को जानते हैं जो आगे बैठे हैं? उन्हें उसकी पैंटी दिखनी चाहिए।” एक्ट्रेस ने बताया था कि उसने ये बात एक नहीं बल्कि 4 बार कही थी।

Priyanka Chopra 5

एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उस रात जब मैं अपने घर वापस गई तो यह बात मैंने अपनी मां को बताई। मैंने कहा था कि मां मैं उस डायरेक्टर के चेहरे को नहीं देख सकती।

priyanka chopra bollywood comeback yk8g 1248

मैंने कहा था कि अगर वो मेरे बारे में ऐसी छोटी सोच रखता है तो मेरे आगे बढ़ने की कोई गुंजाइश नहीं है।

PC Feature

जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म ही छोड़ दी थी और कभी भी उस डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया, लेकिन आज एक्ट्रेस अपने काम की वजह से ही जानी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।