कैमरे से कटे आइब्रो, शूटिंग पर Priyanka Chopra के साथ हुआ हादसा, खो सकती थीं अपनी आंखे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैमरे से कटे आइब्रो, शूटिंग पर Priyanka Chopra के साथ हुआ हादसा, खो सकती थीं अपनी आंखे

कैमरे से कटे आइब्रो, प्रियंका ने सर्जिकल ग्लू से शूटिंग पूरी की

प्रियंका चोपड़ा ने ‘The Tonight Show Starring Jimmy Fallon’ में अपनी फिल्म ‘Heads of State’ के प्रमोशन के दौरान एक बड़ा हादसा शेयर किया। शूटिंग के दौरान उनका आइब्रो कैमरे से कट गया, जिससे उनकी आंख बच गई। प्रियंका ने सर्जिकल ग्लू लगाकर शूटिंग पूरी की, यह घटना हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों में जोखिम को दर्शाती है।

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनास हमेशा अपने प्रोफेशनल अंदाज़, मेहनत और समझदारी के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जो दर्शाता है कि उनकी ज़िंदगी में ग्लैमर के पीछे भी कितनी खतरे भरी घटनाएं होती हैं।

प्रियांक ने “द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन” में अपनी स्टॉकहोम फिल्म “हेड्स ऑफ स्टेट” में शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे कोलेकर खुल के बात की,उन्होंने कहा,“एक सीन था जिसमें मुझे फर्श पर लुढ़कना था… बारिश हो रही थी।कैमरा ऑपरेटर ने कैमरे को मेरे बहुत पास लाना शुरू किया—और मैं भी झुकी, तभी कैमरा मेरा आइब्रो काटते हुए निकल गया।”उन्होंने आगे कहा, “वो मेरी आंख हो सकती थी… मैं बहुत लकी हूं कि ये नहीं हुआ।

मैंने सर्जिकल ग्लू वहीं लगाया, आइब्रो ठीक की और शॉट खत्म किया, क्योंकि मैं वापस बारिश में वापस शूट नहीं करना चाहती थी।”

gumlet.assettype

इस सीने से साफ साबित होता है कि हॉलीवुड की एक्शन फिल्में कैसे चूंक से बेहद खतरनाक मोड़ ले सकती हैं। “Heads of State” एक बड़ी हॉलीवुड एक्शन-कोमेडी फिल्म है, जिसे डायरेक्ट किया है इल्या नाइशुलर ने। यह फिल्म 2 जुलाई, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है । प्रियंका ने पिछले साल “Citadel” जैसी एक्शन-थ्रिलर में के 80% स्टंट्स खुद किए और उन्होंने विश्वास जताया कि उनका शरीर और उनका ट्रेनिंग उन्हें बड़े खतरों से भी लड़ने के लिए तैयार करता है 

gumlet.assettype

ऐसा ही कुछ कुछ “Heads of State” के लिए भी हुआ। प्रियंका के सेट पर चेहरे पर चोट, आइब्रो में कट लगना — ये साबित करता है कि सेट पर ग्लैमर के पीछे कितना जोखिम भरा काम होता है। उन्होंने यह भी बताया कि सेट पर मस्ती और गंभीरता का बेहतरीन संतुलन था, जो हर कलाकार के लिए शूटिंग को मज़ेदार और ज़िम्मेदारी भरा बनाता है ।आक्रामक स्टंट्स और महीन सामाजिक संदर्भ के साथ यह फिल्म 2 जुलाई, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसे आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देख पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।