प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयार्क में बीच सड़क इस एक्टर को खुलेआम किया Kiss, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयार्क में बीच सड़क इस एक्टर को खुलेआम किया Kiss, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

NULL

प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी है और एक बार फिर उनके पॉपुलर शो क्वांटिको की शूटिंग शुरू हो चुकी है। एक बात खास है की जब भी प्रियंका के इस शो की शूटिंग होती है कोई न कोई धमाका जरूर होता है। प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको के साथ हमेशा अपना बोल्ड और बेबाक अंदाज ही पेश किया है।

https://www.instagram.com/p/BeF1XggnWYM/?taken-by=pcourheartbeat

ये किस्सा भी उनके शो के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान का ही है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें प्रियंका के दुनियाभर में कोई कमी नहीं है और लगातार इनके फैंस की संख्या में इज़ाफ़ा ही हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/BeFeqL2nq7s/?taken-by=pcourheartbeat

न्यूयॉर्क में Quantico season 3 की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को अपने को-स्टार एलन पॉवेल को जबरदस्त ढंग से किस करना था। जब प्रियंका चोपड़ा ऐसा कर रही थीं तो ये सीन कैमरे में कैद हो गया और फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो चुकी है।

https://www.instagram.com/p/Bd3j5DMHB4B/?taken-by=pcourheartbeat

अब अभिनेत्री प्रियंका तो ये सीन करके निकल गयी पर उनका ये किस सोशल मीडिया पर तरह तरह के विचारों का खूब प्रचार प्रसार कर रहा है। क्वांटिको के ये तीसरा सीजन है जो की अप्रैल में ऑन एयर आ जायेगा।

https://www.instagram.com/p/BdiaCdEHQL1/?taken-by=pcourheartbeat

इससे पहले भी प्रियंका ने जो दो सीजन किये है उसकी शूटिंग के दौरान भी प्रियंका के कुछ सीन खूब वायरल हुए थे जिसमे प्रियंका के नहाने से लेकर साथ कलाकार के साथ इंटिमेट होने तक के सीन है।

https://www.instagram.com/p/BeH4VxrF6rX/?taken-by=glitterglamour.in

ये सीन जिसे प्रियंका का अफेयर बताया जा रहा वो दरअसल टीवी शो क्वांटिको के लिएउनके को-स्टार एलन के साथ न्यूयॉर्क की जमा देने वाली ठंड में शूट किया गया रोमांटिक सीन था। प्रियंका चोपड़ा ने बोल्ड ड्रेस के साथ वर्साचे का गाउन पहन रखा है।

https://www.instagram.com/p/BeFdw4ElyK4/?taken-by=glitterglamour.in

जमा देने वाली ठंड में प्रियंका का ये स्टाइल उनके कर्ली हेयर्स के साथ खूब जम रहा है। आपको बता दें प्रियंका इस शो के लिए खूब मेहनत कर रही है और उम्मीद की जा रही है की इस शो का ये सीजन भी पिछले सीजन की तरह जबरदस्त हिट होगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।