यह आश्चर्य का विषय है कि अब फिल्मों को रिलीज हुए पांच या दस साल पूरे होने के बाद भी स्टार्स ट्विटर पर खुशी का इजहार करने लगे हैं। यहां हम प्रियंका चोपड़ा की बात करेंगे, जो फिल्म ‘दोस्ताना’ को लेकर अचानक भावुक हो उठी हंै।
इस फिल्म को पूरे 9 साल हो गए और इस मौके पर प्रियंका ने फिल्म ‘दोस्ताना’ को याद किया। ट्विटर के जरिए प्रियंका कहती हैं कि ‘दोस्ताना’ फिल्म ने ही मुझे देसी गर्ल बनाया। ट्वीट में प्रियंका ने अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और करण जौहर को भी याद किया और फिर जवाब आया कि सेलिब्रेशन तो बनता
ही है।