Priyanka Chopra-Nick Jonas ने बड़े ही खास अंदाज में की Gadar 2 की तारीफ, डायरेक्टर के घर भेजा खास तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Priyanka Chopra-Nick Jonas ने बड़े ही खास अंदाज में की Gadar 2 की तारीफ, डायरेक्टर के घर भेजा खास तोहफा

बॉलीवुड की इस साल की सफल फिल्मों में से एक कही जाने वाली फिल्म गदर 2 इस वक़्त

बॉलीवुड की इस साल की सफल फिल्मों में से एक कही जाने वाली फिल्म गदर 2 इस वक़्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाता हुआ दिख रहा हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने अब तक बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया हैं। ऐसे में अब इस फिल्म की तारीफ सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारें भी जमकर प्रसंशा करते हुए दिख रहे हैं। 
1692696738 102147101
दरअसल वैसे तो गदर 2 की शुरूआती दिनों से ही जमकर तारीफ सुनने को मिल रही हैं। ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भी गदर 2 की तारीफ की है। साथ ही प्रियंका और निक ने डायरेक्टर के लिए खास तोहफा भिजवाते हुए उन्हें फिल्म की सक्सेस की बधाई दी है। डायरेक्टर ने खुद तोहफे की तस्वीर शेयर करते हुए कपल को शुक्रिया कहा है। बता दे की प्रियंका और निक से पहले दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और हेमा मालिनी ने भी फिल्म की तारीफ की थी। 
1692696816 361131205 1449714805827288 2772386172563945793 n
1692696779 [image] 9038920
अनिल ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें की हैं। पहली तस्वीर में खूबसूरत फूले का बुके नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक नोट दिखाई दे रहा है। नोट में लिखा है- डियर अनिल सर, आपको गदर 2 की सक्सेस के लिए बहुत-बहुत बधाइयां। आने वाले समय के लिए आपको बहुत सारी शुभकामनाएं। बहुत सारा प्यार प्रियंका और निक।’ प्रियंका और निक का नोट शेयर करते हुए अनिल ने लिखा- ढेर सारी विशेज के लिए आप दोनों का बहुत शुक्रिया। आपके इस जेस्चर ने मेरा दिल छू लिया।
1692696840 [image] 261983
1692696849 [image] 224663
वही अब अनिल के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में जमकर अपना रिएक्शन देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अनिल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘सर आपको द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाई का दूसरा पार्ट बनाना चाहिए। 
1692696861 1
1692696868 2
1692696896 gadar 2 trailer 1690429577278 1690429610871
दूसरे फैन ने लिखा- आपको फिल्म की सक्सेस की बहुत बधाइयां सर। तीसरे फैन ने लिखा- प्रियंका ने अनिल सर के साथ ‘द हीरो:लव स्टोरी ऑफ स्पाई में काम किया था, वो पुराने दिन याद आ गए। वही अब इस तरह के ढेरों कमेंट कर फैंस लगातार तारीफ करते दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।