40 साल की हुई प्रियंका चोपड़ा जोनस, बर्थडे पर पति निक जोनस ने रोमांटिक अंदाज में किया पत्नी को बर्थडे विश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

40 साल की हुई प्रियंका चोपड़ा जोनस, बर्थडे पर पति निक जोनस ने रोमांटिक अंदाज में किया पत्नी को बर्थडे विश

बीती 18 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपना बर्थडे अपने पति निक जोनस के साथ बड़ी ही

बॉलीवुड एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा पर इंडस्ट्री समेत पूरी दुनिया को आज नाज है । बॉलीवुड में अपने
काम से लोगों को दिवाना बनाने के बाद प्रियंका हॉलीवुड में भी अपने काम के जरिए हर
दिन सफतला के नए नए आयामों के छू रही है । बीती
18 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपना बर्थडे अपने पति निक
जोनस के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाया। प्रियंका चोपड़ा 40 साल की हो गई है ।

1658221607 260273831 1051429135427911 7787947391745340537 n

प्रियंका चोपड़ा और
निक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर अपने रोमांटिक पलों को फैंस के साथ
शेयर करते रहते है । प्रियंका के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तो कई
सेलेब्स और फैंस ने उन्हें विश किया ही , लेकिन इन सबके बीच जिस एक शक्स की विश
सबसे खास रही , वो थे उनके पति निक जोनस । निक जोनस प्रियंका चोपड़ा से बेहद प्यार
करते है और जब मौका हो प्रियंका के बर्थडे का तो, निक उन्हें खुश करने का एक भी
मौका नहीं छोड़ सकते। प्रियंका के जन्मदिन के मौके पर निक ने उन्हें बेहद खास
अंदाज में विश किया है।

निक जोनस ने अपने
इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें निक एक बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रियंका
को बर्थडे विश करते नजर आ रहे है । निक जोनस के रोमांटिक अंदाज को फैंस भी खूब
पसंद कर रहे हैं। एक तस्वीर में निक और प्रियंका लिप लॉक करते नजर आ रहे हैं, तो
वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों बर्थडे के जश्न को एंजॉय करते देखे जा रहे है। प्रियंका
हाथ में टैग लिए है , जिसमें लिखा है ,
हैप्पी बर्थडे प्रियंका, 80‘s बेबी।एक तस्वीर में निक एक कपड़ा लिए है,
जिसपर लिखा है –
प्रियंका, ज्वेल ऑफ जुलाई। इन तस्वीरों के साथ निक कैप्शन में लिखते
है,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं लव, द ज्वेल ऑफ जुलाई। मैं बहुत
सौभाग्यशाली हूं कि जिंदगी तुम्हारे साथ एन्जॉय कर पाता हूं। 
आई लव यू
प्रियंका।
इन तस्वीरों को देखकर इतना तो साफ है कि प्रियंका
के लिए यह बर्थडे काफी खास रहा और इसे और भी ज्यादा खास बनाने में उनके पति ने कोई
कसर नहीं छोड़ी ।

 1658221625 screenshot 1

1658221635 screenshot 6

निक जोनस के इस इंस्टाग्राम
पोस्ट पर प्रियंका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । प्रियंका ने कमेंट करते हुए
लिखा
, ‘लव ऑफ माई लाइफ। निक के इस रोमांटिक
अंदाज को फैंस काफी लाइक कर रहे है और साथ ही प्रियंका को उनके जन्मदिन की बधाई दे
रहे है।
 एक यूजर ने लिखा
है ,’हैपी बर्थडे टू द क्वीन’, तो किसी ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे पीसी’।

1658221651 277470371 1022119398682225 4178296431585669254 n

प्रियंका चोपड़ा
के वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और आलिया
भट्ट के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आने वाली है। इससे पहले वो बॉलीवुड फिल्म
द व्हाइट टाइगर‘ और हॉलीवुड फिल्म द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स‘ में नजर आई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।