फिल्म प्रमोशन में रोजाना नए लुक के साथ वायरल हो रही है प्रियंका चोपड़ा, ड्रेस की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म प्रमोशन में रोजाना नए लुक के साथ वायरल हो रही है प्रियंका चोपड़ा, ड्रेस की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

अपने शानदार फैशन सेंस के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों जहां भी प्रमोशन के लिए जा रही

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धूम मचाने वाली देसी गिरल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द स्काई इस पिंक’ के प्रमोशन में जुटी है। अपने शानदार फैशन सेंस के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों जहां भी प्रमोशन के लिए जा रही है, अपनी ड्रेसेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। 
1569584355 01
हाल ही में कई टीवी शोज पर प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची। इस दौरान गोल्ड चेन के साथ डबल ब्रेस्टेड ब्राउन ब्लेजर में प्रियंका गजब फैशन स्टेटमेंट के साथ नजर आयी । डस्की ब्यूटी की ये ड्रेस अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड versace की है। 
1569584362 02
इस शार्ट ब्लेजर ड्रेस की कीमत करीब 3,24,765 रुपये की है। फैशन के मामले में प्रियंका को  बेहद सेंसेटिव माना जाता है और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इस ड्रेस के साथ रस्टी रेड लिपस्टिक, kohl आई और मिड पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल कैरी किया हुआ था। 
1569584370 03
 इस ऑरेंज काफ लेंथ ड्रेस में भी प्रियंका काफी आकर्षक लग रही थी। फैशन के मामले में प्रियंका बेहद कॉंफिडेंट रहती है और इतना तो साफ़ है की सोबर और क्लासी दिखने के लिए सिर्फ ‘ब्लैक ड्रेस’ पहनना जरूरी नहीं है। यहां प्रियंका ने मिनिमल मेकअप, मिड पार्टेड लाइट कर्ल हेयर स्टाइल और स्टिलेटोज पहनकर लुक पूरा किया है। 
1569584375 04
इस ड्रेस की बात की जाए तो लग्जरी फैशन ब्रांड JONATHAN SIMKHAI के फ्लोरल प्रिंट गाउन का लुक बेहद शानदार और आकर्षक है। पार्टी और कैसुअल दोनों लुक के लिए ये डीप फ्रंट नेकलाइन, थाई हाई स्लिट ट्रांसपेरेंट गाउन बेस्ट चॉइस कहा जा सकता है। इस लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए स्टाइल लेदर-चेन बेल्ट भी दिए गए है। 
1569584380 69577899 393024008317526 7372620787600749640 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।