फूफा जी के निधन पर इमोशनल हुई Priyanka Chopra, कहा "हमारे दिलों में..." - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फूफा जी के निधन पर इमोशनल हुई Priyanka Chopra, कहा “हमारे दिलों में…”

मन्नारा चोपड़ा के पिता के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने किया रियेक्ट

बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फूफाजी रमन राय हांडा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। रमन अंकल, अब आराम करें।”

बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा के निधन की खबर ने पूरे चोपड़ा परिवार को शोक में डुबो दिया है। बीते सोमवार देर शाम मन्नारा ने सोशल मीडिया पर इस दुखद समाचार को साझा किया था। रमन राय हांडा का 71 साल की उम्र में बीमारी के चलते निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और मुंबई में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद परिवार से लेकर एक्ट्रेस के फैंस सभी बेहद दुखी है. वहीं अब मन्नारा चोपड़ा की कजिन और बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फूफाजी रमन राय हांडा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। रमन अंकल, अब आराम करें।” प्रियंका का यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी परिवार को इस कठिन समय में सांत्वना दे रहे हैं।

Priyanka Chopra

सिद्धार्थ चोपड़ा भी दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने भी इस दुखद खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मन्नारा चोपड़ा की ओर से साझा की गई पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट करते हुए लिखा, “आपकी बहुत याद आएगी रमन अंकल।” सिद्धार्थ ने पोस्ट के साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया, जो उनके गहरे दुख को व्यक्त करता है।

‘तबीयत बेहद खराब’

इस बीच, मन्नारा चोपड़ा की दूसरी कजिन मीरा चोपड़ा ने भी इस दुखद घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत में मीरा ने बताया कि उन्हें इस खबर की जानकारी विक्की जैन से मिली। मीरा ने कहा, “जब मैं अंदर थी, विक्की ने मुझे बताया कि रमन अंकल का निधन हो गया है। मुझे पता था कि अंकल अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन यह नहीं सोचा था कि उनकी तबीयत इतनी गंभीर हो गई है। मैं अब जानकारी लेने जा रही हूं।” मीरा की प्रतिक्रिया से साफ था कि यह खबर उनके लिए भी बेहद चौंकाने वाली थी।

मुंबई एयरपोर्ट पर आई नजर

मन्नारा चोपड़ा का इस कठिन समय में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बड़ी बहन मिताली चोपड़ा के साथ देखी गईं। वीडियो में मन्नारा बेहद टूटे हुए और भावुक नजर आईं। उनकी आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे। यह दृश्य देख कर फैंस भी उनके दुख में शामिल हो गए। बता दें, रमन राय हांडा न सिर्फ दिल्ली हाईकोर्ट के जाने-माने वकील थे बल्कि समाजसेवा से भी जुड़े रहे। उनके निधन से चोपड़ा परिवार में शोक का माहौल है। परिवार और करीबी रिश्तेदारों ने इस कठिन समय में एकजुट होकर दुख साझा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।