Priyanka Chopra ने भंसाली को भी दिया धोखा, इस फिल्म से भी किया किनारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Priyanka Chopra ने भंसाली को भी दिया धोखा, इस फिल्म से भी किया किनारा

बीते दिनों ही Priyanka Chopraने सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म भारत से अलग होने का फैसला लिया था।

बीते दिनों ही Priyanka Chopra ने सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म भारत से अलग होने का फैसला लिया था। प्रियंका के शूटिंग से आखिर पल में ही पहले फिल्म से हटने के चलते सलमान खान बहुत ज्यादा नाराज हुए थे और अब खबरें यह भी आ रही हैं कि सलमान इसके बाद कभी प्रियंका के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे।

Screenshot 1 11

बताया जा रहा था कि प्रियंका ने निक जोनास के साथ सगाई के चलते इस फिल्म को छोडऩे का फैसला किया था लेकिन कुद वक्त पहले ये साफ हो गया था कि प्रियंका ने एक हॉलीवुड फिल्म के लिए सलमान खान की इस फिल्म को करने से मना किया।

Priyanka Chopra के फिल्म ‘भारत’ छोड़ने पर तो ऐसे भड़के सलमान खान, अब कभी साथ काम नहीं करेंगे

2018 8largeimg04 Aug 2018 132752685

मां मधु चोपड़ा ने दिया जवाब

सलमान और Priyanka Chopra के बीच चल रहे इस झगड़े को लेकर जब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से बात की गई तो उन्होंने सलमान और प्रियंका के बीच इन तनातनी की खबरों से साफ इंकार कर दिया था।

priyanka chopra mother madhu chopra

प्रियंका ने संजय लीला भंसाली की नई फिल्म से भी झाड़ा पल्ला

खबरों के मुताबिक Priyanka Chopra ने अब संजय लीला भंसाली की नई फिल्म से भी पल्ला झाड़ लिया है। संजय लीला भंसाली फीमेल गैंगस्टर गंगूबाई कोठेवाल पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले थे। खबरों की मानें तो भारत की तरह है प्रियंका ने ऐन मौके पर ही इस फिल्म से भी बाहर होने का फैसला कर लिया और अब संजय प्रियंका के इस फैसले से काफी खफा हो गए है। साथ ही संजय ने फैसला किया है कि अब वह यह फिल्म नहीं बनाएंगे।

88 1533102763

जानकारी के अनुसार संजय जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु करने वाले थे लेकिन अब वह इस फिल्म को नहीं बनाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो Priyanka Chopra ने माना जा रहा है कि प्रियंका के हॉलीवुड प्रोजेक्ट Cowboy Ninja Viking के चलते ही उन्होंने संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है।

Screenshot 1 12

प्रियंका की इस हॉलीवुड फिल्म में मशहूर एक्टर क्रिस प्रैट नज़र आएंगे। खैर जिस तरह से Priyanka Chopra एक-एक करके लोगों को झटके पर झटके देती जा रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में कई लोग उन्हें अपनी फिल्म में लेने से भी कतराने लगेंगे। बता दें कि प्रियंका संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आ चुकी है।Screenshot 2 8

द स्काई इज से करेंगी वापसी

Priyanka Chopra इस साल सोनाली बोस की फिल्म The Sky is Pink से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट फरहान अख्तर और जायरा वसीम हैं।

https://www.instagram.com/p/BlOFLIAggOG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।