इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा देश और दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर देसी गर्ल ने अपनी खास पहचान बनाई है। हाल ही में प्रियंका की दो हॉलीवुड प्रोजेक्ट रिलीज हुए है जिसमें अदाकारा को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि देसी गर्ल को पिछले काफी टाइम से बॉलीवुड से दूर हैं, ऐसे में फैंस उन्हें हिंदी फिल्म में देखने लिए काफी बेसब्र हैं।
पिछले काफी वक्त से प्रियंका चोपड़ा से एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के अगली फिल्म जी ले जरा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इन तीनों को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा बेताब है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने अब इस फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि देसी गर्ल के पास हॉलीवुड में काफी काम है और अपनी कमिटमेंट्स के चलते वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए टाइम नहीं निकाल पा रही हैं। माना जा रहा है कि फिल्म निर्माता फरहान ने उनसे साल 2024 में ‘जी ले जरा’ की शूटिंग के लिए डेट्स मांगी थी लेकिन पीसी कोई समय तय नहीं कर पाईं।
खबरों की मानें तो अब प्रियंका की जगह मेकर्स अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी के नाम पर विचार कर रहे हैं। हालांकि यूजर्स कियारा की जगह दीपिका का नाम ले रहे हैं। वहीं अब फरहान भी इस फिल्म को लेकर ज्यादा देर नहीं करना चाहते हैं। वैसे अभी तक प्रियंका चोपड़ा के फिल्म से अलग होने की खबरों पर मेकर्स या फिर एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो ‘सिटाडेल 2’ में भी लीड रोल में दिखेंगी। इसी साल देसी गर्ल की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का फर्स्ट पार्ट रिलीज हुआ था। ‘सिटाडेल’ में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की थी।