Farhan Akhtar की फिल्म Jee Le Zaraa से Priyanka Chopra ने पीछे खींचे हाथ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Farhan Akhtar की फिल्म Jee Le Zaraa से Priyanka Chopra ने पीछे खींचे हाथ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम कर रही हैं। इसी बीच उनकी

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा देश और दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर देसी गर्ल ने अपनी खास पहचान बनाई है। हाल ही में प्रियंका की दो हॉलीवुड प्रोजेक्ट रिलीज हुए है जिसमें अदाकारा को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि देसी गर्ल को पिछले काफी टाइम से बॉलीवुड से दूर हैं, ऐसे में फैंस उन्हें हिंदी फिल्म में देखने लिए काफी बेसब्र हैं।
1688208184 353350974 770806384688356 4546256485083394931 n
पिछले काफी वक्त से प्रियंका चोपड़ा से एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के अगली फिल्म जी ले जरा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इन तीनों को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा बेताब है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
1688208245 farhan akhtar stepped out in school shoes1200 5f8828eb93302
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने अब इस फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि देसी गर्ल के पास हॉलीवुड में काफी काम है और अपनी कमिटमेंट्स के चलते वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए टाइम नहीं निकाल पा रही हैं। माना जा रहा है कि फिल्म निर्माता फरहान ने उनसे साल 2024 में ‘जी ले जरा’ की शूटिंग के लिए डेट्स मांगी थी लेकिन पीसी कोई समय तय नहीं कर पाईं।
1688208255 jee le zara main
खबरों की मानें तो अब प्रियंका की जगह मेकर्स अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी के नाम पर विचार कर रहे हैं। हालांकि यूजर्स कियारा की जगह दीपिका का नाम ले रहे हैं। वहीं अब फरहान भी इस फिल्म को लेकर ज्यादा देर नहीं करना चाहते हैं। वैसे अभी तक प्रियंका चोपड़ा के फिल्म से अलग होने की खबरों पर मेकर्स या फिर एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
1688208266 katrinapriyankaalia11628575981
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो ‘सिटाडेल 2’ में भी लीड रोल में दिखेंगी। इसी साल देसी गर्ल की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का फर्स्ट पार्ट रिलीज हुआ था। ‘सिटाडेल’ में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।