Polka Dot आउटफिट में Met Gala 2025 के रेड कार्पेट पर छाई Priyanka Chopra - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Polka Dot आउटफिट में Met Gala 2025 के रेड कार्पेट पर छाई Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा ने पोलका डॉट आउटफिट से मेट गाला में मचाई धूम

Priyanka Chopra and Nick Jonas served timeless style at the Met Gala 2025 Priyanka dazzled in a cus

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ मेट गाला 2025 में धमाकेदार एंट्री ली।

Priyanka Chopra and Nick Jonas served timeless style at the Met Gala 2025 Priyanka dazzled in a cus

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बीच रेड कार्पेट पर कुछ रोमांटिक मोमेंट्स भी देखने को मिले।

priyanka 1

मेट गाला में एक्ट्रेस स्टाइलिश व्हाइट एंड ब्लैक पोलका डॉट को-ऑर्ड सेट में दिखीं, जिसे उन्होंने ओवरसाइज ब्लैक हैट के साथ कैरी किया।

Met 2025 1

प्रियंका ने अपने आउटफिट के साथ Bulgari जूलरी और ब्लैक ग्लव्स भी कैरी किए।

priyanka 2

ग्रीन स्टोन और डायमंड स्टाइल नेकलेस उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।

Met 2025 2

एक्ट्रेस का लुक काफी क्लासिकल था, जिसे Olivier Rousteing ने डिजाइन किया था।

Priyanka Chopra

प्रियंका के साथ निक जोनस मैचिंग आउटफिट में दिखे, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया था।

priyanka 10

रेड कार्पेट पर कपल हाथों में हाथ डाले नज़र आए और पैप्स को पोज़ भी दिया।

priyanka 1

इसी बीच निक जोनस और प्रियंका की एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें निक लेडीलव प्रियंका को गाड़ी में बैठते वक्त उनकी ड्रेस को हेल्प करते दिख रहे हैं।

Priyanka Chopra and Nick Jonas served timeless style at the Met Gala 2025 Priyanka dazzled in a cus

यूजर्स ने निक को केयरिंग हसबैंड बताया और लिखा प्रियंका बहुत लकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।