बेटी की प्रि-मैच्योर डिलीवरी के बाद Priyanka Chopra का हुआ था बुरा हाल, एक्ट्रेस ने बताया ये किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी की प्रि-मैच्योर डिलीवरी के बाद Priyanka Chopra का हुआ था बुरा हाल, एक्ट्रेस ने बताया ये किस्सा

एक्ट्रेस ने मालती के पैदा होने के बाद का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि जब उनकी बेटी

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा आए दिन लाइम लाइट में बनी रहती है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। वही हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के पैदा होने के बाद का एक्सपीरियंस शेयर किया है। 
1682670328 338942706 742351667490914 8213979007426091471 n
 एक्ट्रेस ने  मालती के पैदा होने के बाद का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि जब उनकी बेटी पैदा होने वाली थी तब उनका क्या हाल हो गया था। एक्ट्रेस ने कहा मालती के आने की गुड न्यूज़ के बाद निक ने उन्हें संभाला था। और निक प्रियंका की लाडली 100 दिनो तक आईसीयू से घर आईं तो एक्ट्रेस बेटी को देखने के लिए हर कुछ पल में उसके पास पहुंच जाया करती थीं।
1682670340 340350678 1571201776708266 3447904450245398115 n
एक्ट्रेस ने कहा मैं एक वक़्त के लिए शांत हो गई थी कि कैसे रियेक्ट करू मुझे याद है मैंने निक के कंधो पर सर रखा था, मैंने कहा बीएस मुझे बताओ क्या करना है। उस वक़्त निक ने कहा बीएस मेरा हाथ पकड़ो और कार में बैठो, फिर वो मुझे हॉस्पिटल ले गए।
1682670376 340175589 957545185609863 8212928890546040981 n
प्रियंका ने आगे कहा वो कभी अकेले नहीं रही, जब से वो [पैदा हुई है हम उसके साथ हमेशा रहते है। मुझे नहीं लगता ये हमारी परीक्षा थी,ये उकसी परीक्षा थी। मुझे पता था मेरे पास डरने का या कमजोर पड़ने का कोईऑप्शन नहीं है क्योकि मालती और डरी हुई है। 
1682670386 342378220 1241402493162621 4796852896734435034 n
वही बेटी के घर आने के बाद का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए प्रियंका ने आगे कहा- आप जानते है कि आपका बच्चा जिंदा है क्योकि आप उनके दिल की धड़कन मॉनिटर पर देख सकते है। लेकिन जब वो घर आई तो मैं कई दिनों तक सो नहीं पाई क्योंकि अब अचानक वो बिना मॉनिटर के घर आ गई थी।
1682670404 343307205 1164683760875734 2936499541689001543 n
मैं उसकी हार्ट बीट सुनने के लिए कान लगा देती थी, ये देखने के लिए कि वो ठीक है या नहीं जिससे वो तुरंत जाग जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।