मंगेतर निक जोनास के साथ Priyanka Chopra जंगल सफारी एन्जॉय करती हुई आई नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगेतर निक जोनास के साथ priyanka chopra जंगल सफारी एन्जॉय करती हुई आई नजर

priyanka chopra इन दिनों अपनी निजी लाइफ को लेकर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रियंका और

priyanka chopra इन दिनों अपनी निजी लाइफ को लेकर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रियंका और उनके मंगेतर निक जोनास को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इन दोनों की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।Screenshot 5 11

कुछ घंटो पहले प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर निक के साथ एक फोटो तस्वीर पोस्ट कि है। बता दें कि इन फोटोज में priyanka chopra मंगेतर निक जोनास और उनके भाई के साथ दिखाई दे रही हैं। इन तीनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Screenshot 6 9

9 घंटे पहले शेयर की गई इस फोटो का अभी तक 8 लाख 57 हजार 430 से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। इनका यह कूल अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पंसद आ रहा है। priyanka chopra मंगेतर निक जोनास और उनके भाई व्हाइट और ब्लू डेनिम पेंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

Screenshot 8 4

साथ ही इस फोटो में यह भी दिखाई दे रहा है कि priyanka chopra ने काऊ हेट पही हुई है।  फोटो देखने के बाद अंदाजा लगया जा सकता है कि सभी सेलेब्स जंगल सफारी के लिए जा रहे हैं।

Screenshot 7 6

देसी गर्ल की ये फोटोज देख कर लग रहा है कि निक और priyanka chopra सगाई के बाद एक दूसरे को अच्छा-खासा टाइम दे रहे हैं। ताकि एक दूसरे को खुलकर समझा जा सके। फोटो में आप देखेंगे कि प्रियंका निक की गोद में बैठी हुई हैं, जो देखने में काफी क्यूट लग रहा है।

https://www.instagram.com/p/BnzmAPwAR_n/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera

ये भी पढ़े:Priyanka Chopra ने किया बड़ा खुलसा 5 साल की उम्र से जूझ रही हैं इस बीमारी से

ऐसे मनाया जन्मदिन का जश्न

बता दें कि निक जोनास ने रविवार को प्रियंका के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। priyanka chopra ने भी निक को बर्थडे विश करते हुए एक फोटो शेयर कि थी इस फोटो में प्रियंका निक को किस करते हुए बर्थडे विश कर रही थी। इससे पहले भी यह क्यूट कपल हजारों दर्शकों के बीच कॉनसर्ट स्टेडियम में किस करते हुए दिखाई दिए।

https://www.instagram.com/p/BnyC7aRBLRi/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।