बेटी संग शॉपिंग करती दिखीं Priyanka Chopra, मां-बेटी की दिल छूने वाली तस्वीर ने जीता फैंस का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी संग शॉपिंग करती दिखीं Priyanka Chopra, मां-बेटी की दिल छूने वाली तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर हॉलीवुड में भीअपनी छाप छोड़ दी है। देसी गर्ल इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। हाल ही में प्रियंका ने पति निक जोनस संग न्यूयॉर्क में मेट गाला इवेंट में शिरकत की थी। इसके अलावा पीसी अपनी वेब सीरीज सिटाडेल और रोम-कॉम फिल्म लव अगेन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
1683456154 344555095 631269801744836 4644090670157764614 n
देश से लेकर विदेशो में सिर्फ इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा के चर्चे हो रहे हैं। प्रियंका लगातार अपने प्रोजेक्टस को प्रमोट करने में बिजी हैं लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने बेटी मालती के लिए खास वक्त निकाला है। प्रियंका ने अपनी बेटी मालती संग अपनी कुछ प्यारी फोटोज शेयर की है जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
1683456162 345170165 6187779351287064 9071429998588754060 n
प्रियंका इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म लव अगेन को प्रमोट करने न्यू जर्सी पहुंची हैं। इस दौरान वो अपनी लाडली को भी अपने साथ लेकर आई हैं। ऐसे में जैसे ही देसी गर्ल को प्रमोशन से थोड़ा फ्री टाइम मिला। वैस ही वो अपनी बेटी मालती संग शॉपिंग पर निकल गई है। मालती संग अपनी शॉपिंग की फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
1683456170 345090599 1310931482968794 6967713767625535764 n
प्रियंका द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में प्रियंका अपनी बेटी मालती को गोद में लिए टॉयस सेक्शन में नजर आ रही हैं। इस दौरान मालती मैरी के हाथो में एक टॉय भी नजर आ रहा है। वहीं दूसरी फोटो में मालती खेलती हुई नजर आ रही हैं और लास्ट फोटो में पीसी ने अपने पैट्स की फोटो शेयर की है। प्रियंका अक्सर ही बेटी मालती संग अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
1683456177 345083676 1494003521007116 4445151934207338776 n
1683456182 345048560 623306706321260 1397070600508029099 n
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनों की पॉपुलर स्टार्स हैं और दोनों अपने काम के सिलसिले में काफी बिजी रहते हैं लेकिन उसके बावजूद दोनों अपनी बेटी मालती-मैरी के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं। इतना ही नहीं अब तो दोनों अपनी बेटी को साथ लेकर ट्रेवल करते हैं। निक तो अपनी शहजादी को अपने कॉन्सर्ट में भी ले जाते हैं।
1683456288 screenshot 1
1683456300 screenshot 2
1683456305 screenshot 3
1683456310 screenshot 4
1683456316 screenshot 5
1683456322 screenshot 6
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की हाल ही में हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल ओटीटी पर स्ट्रीम हुई है। इसके बाद वो जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में सैम ह्यूगन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के पति निक जोनस भी कैमियो करते दिखेंगे। इसके अलावा प्रियंका बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में अहम रोल में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।