क्यों Khatron Ke Khiladi 13 को Priyanka Chahar Choudhary ने मारी लात? अब एक्ट्रेस ने खोला राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों Khatron Ke Khiladi 13 को Priyanka Chahar Choudhary ने मारी लात? अब एक्ट्रेस ने खोला राज

‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी क्यों रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा बनने से

रवि दुब-सरगुन मेहता के सीरियल ‘उड़ारियां’ फेम टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रियंका को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में जाने का मौका मिला और बिग बॉस ने प्रियंका की किस्मत ही पलट दी। भले ही एक्ट्रेस ने शो नहीं जीता लेकिन इस शो के दौरान एक्ट्रेस करोड़ों दिलों की धड़कन जरूर बन गईं। 
1682767933 342556319 616560467016700 4012146130060570151 n
प्रियंका चाहर चौधरी पिछले कुछ दिनों से अपनी अगले प्रोजेक्ट को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बीतें दिनों ऐसी खबरें सामने आई थी कि प्रियंका चाहर ‘बिग बॉस 16’ के बाद रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में स्टंट करती हुई नजर आएंगी। हालांकि, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रियंका ने किसी कारण से शो को मना कर दिया है। अब खुद प्रियंका ने KKK 13 में न जाने की वजह का खुलासा किया है।
1682767665 20230408214l
हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू  में रोहित शेट्टी के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में ना जाने के बारे में प्रियंका चाहर चौधरी ने खुलकर बात की। इस दौरान जब उनसे शो में ना जाने की वजह को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, “देखिए कुछ पता नहीं है। मैंने अभी एक रियलिटी शो किया है, इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं। आखिर में मैं एक्टिंग करना चाहती हूं। मैं एक्टिंग को मिस करती हूं। मेरा काम एक्टिंग है इसलिए मैं उस बारे में ज्यादा फोकस करने के बारे में सोच रही हूं।”
1682767945 wefe
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो इस तरह का काम आगे करना चाहती है तो इस सवाल के जवाब में प्रियंका चाहर चौधरी ने बताया कि “मैं बस बेस्ट चीज का इंतजार कर रही हूं। मुझे इंतजार करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है, कौन किसी अच्छे प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना चाहता है। कुछ पाने के लिए अगर थोड़ा सा वक्त लगता है तो यह ठीक है, लेकिन मैं बस बेस्ट चाहती हूं।”
1682767963 337907797 3791733667720331 3645438628466613174 n
इसी के साथ प्रियंका ने कहा कि अभी ओटीटी और मूवीज में काम करना चाहती हैं। बता दें कि बिग बॉस 16 के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी में प्रियंका अहम रोल में नजर आने वाली है। इसके अलावा इस खबर ने भी खुब लाइमलाइट बटोरी थी कि सलमान खान अपनी अगली फिल्म में प्रियंका चाहर चौधरी को कास्ट करने वाले हैं। इन खबरों को बाद में एक्ट्रेस ने सिर्फ अफवाह बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।