Priyanka Chahar Choudhary Blouse Designs: एक्ट्रेस प्रियंका चाहर के सिजलिंग ब्लाउज पार्टी लुक के लिए आप भी करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Priyanka Chahar Choudhary Blouse Designs: एक्ट्रेस प्रियंका चाहर के सिजलिंग ब्लाउज पार्टी लुक के लिए आप भी करें ट्राई

46428189713569808057116498027725548528075506n

पार्टी में स्टाइलिश लुक क्रिएट करने के लिए क्रिस क्रॉस डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं

46132311518367607485109563524579284887070332n

इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद सबसे अलग और स्टाइलिश लगते हैं, प्रियंका ने जो ब्लाउज को स्टाइल किया है

461338062183676074941095634100727328016592340n

इसमें बीड्स, सीक्वेंस और स्ट्राइप्स का काफी अच्छा काम किया गया है, इसके लिए कलर को भी सिंपल रखा है

4644002438786674610463434395907827401330928n

आप भी इस तरह के ब्लाउज को साड़ी या स्कर्ट के साथ पहनने के लिए डिजाइन करा सकती हैं

46512871213026511409170068199538884794392188n

आप अगर पार्टी में साड़ी को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके साथ फोटो में नजर आने वाले डीप वी नेकलाइन ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं

4649822771111675667218349280645926331019595n

इस ब्लाउज को बेल्ट के साथ बनाया गया है, इसमें डीप भी अच्छा रखा गया है, ताकि आपकी नेकलाइन अच्छी नजर आ सके

4649040049058537743943704925579002442124589n

इस तरह के ब्लाउज को आप चाहें तो स्कर्ट जैकेट आउटफिट या साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं

45956925518365690212109563461405335386414564n

आप अगर ब्लाउज स्कर्ट और श्रग के साथ स्टाइल कर रही हैं, तो इसके लिए आप फोटो में नजर आने वाले डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं

452025256183578922581095638463863725491212876n

इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा, ब्लाउज को उन्होंने वी शेप में डिजाइन करवाया है

452032082183578922761095639101016243496265727n

आप इसे चाहें तो स्क्वेयर या सिंपल डिजाइन में भी क्रिएट करा सकती हैं, इससे ब्लाउज लुक और भी अट्रैक्टिव नजर आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।