Priya Prakash Varrier का पहली बार इतना कातिलाना अंदाज देखकर आप भी हो जाएंगे फिदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Priya Prakash Varrier का पहली बार इतना कातिलाना अंदाज देखकर आप भी हो जाएंगे फिदा

स्कूल ड्रेस में अपनी आंखो के इशारे से रातों-रात लाखों फैंस बनाने वाली मलयालम अभिनेत्री Priya Prakash Varrier

स्कूल ड्रेस में अपनी आंखो के इशारे से रातों-रात लाखों फैंस बनाने वाली मलयालम अभिनेत्री Priya Prakash Varrier आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी। प्रिया अभी 19 साल की हैं और प्रिया जब कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करती है वह कुछ ही वक्त में जमकर वायरल हो जाता है।

priya 1

प्रिया प्रकाश वॉरियर  के इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। साल की शुरूआत में प्रिया प्रकाश का एक वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि मलयालम ब्यूटी वाली यह एक आम लड़की रातोंरात स्टार बन गई।

priya 2

वहीं इस साल के अंत में भी प्रिया प्रकाश खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और अपने एक नए फोटो शूट की वजह से किसी को अपनी खूबसूरती का कायल बना लेंगी।

44278697 283428279045027 5399618972991799323 n 1

सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश वॉरियर ने अपनी बेहद दिलकश अदाओं वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोशूट में प्रिया प्रकाश काफी हट कर दिखाई दे रही हैं। अपनी एक से एक जबरदस्त फोटो में प्रिया प्रकाश वॉरियर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं।

46228028 575616312880405 2065356655286024555 n

इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश का फोटो हुआ वायरल…

इंटरनेट सनसनी के नाम से मशहूर हो चुकी प्रिया प्रकाश वारियर लाखों के दिलों की अब चाहत बन चुकी हैं। इनकी एक झलक पाने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में जब प्रिया प्रकाश ने अपने कुछ लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की तो वह वायरल हो गए।

46580994 491502588039696 6534293274676426483 n

 

बता दें कि इस नए फोटो शूट में प्रिया प्रकाश वारियर ने लाल रंग की बेहद खूबसूरत सी डे्रस पहनी हुई है। जिसमें उन्होंने हेयर स्टाइल ऊंची पोनी की हुई है।

46574881 367887663969904 6505689533602923635 n

 

इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश काफी ज्यादा हॉट और खूबसूरत लग रही हैं जिनसे नजरें हटा पाना बेहद मुश्किल है। बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर अपनी पहली मलयालम फिल्म उरु उदार लव के एक गाने से सुपरहिअ हो गई थीं।

47300307 737621773269320 811829125441139381 n

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।