Priya Prakash Varrier को किस करना इस हीरो को पड़ा भारी,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Priya Prakash Varrier को किस करना इस हीरो को पड़ा भारी,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर अपने आंखे मटकाकर लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री Priya Light Warrior की फिल्म

सोशल मीडिया पर अपने आंखे मटकाकर लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री Priya Prakash Varrier की फिल्म ओरू अदार लव का एक और गाना रिलीज हो गया है। प्रिया प्रकाश वारियर के साथ को-एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ भी लीड रोल में दिखाई देंगे।

Screenshot 1 46

बता दें कि ओरू अदार लव का गाना फीक्र पेन्ने काफी दिलचस्प तरीके से शूट किया गया है। गाने में लग्जरी गाडिय़ां और यंग एज के लड़के-लड़कियां डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रैपिंग मिक्स सॉन्ग सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही खूब वायरल हो रहा है।291206 priya song

फिल्‍म ‘उरु अदार लव’ का दूसरा गाना हुआ रिलीज

फिल्‍म ‘उरु अदार लव’ का दूसरा गाना एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है।  एक दिन पहले ही रिलीज किया गया यह गाना यूं तो यूट्यूब पर 20वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।  लेकिन इस गाने को जितने लोगों ने पसंद किया है, उससे 8 गुना ज्‍यादा लोगों ने इस गाने को डिसलाइक किया है। इस गाने को 24 घंटे के अंदर ही 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

https://www.instagram.com/p/Bn-j0gmD3Cv/?utm_source=ig_embed

‘ओरू अदार लव’ को उमर लुलू ने डायरेक्ट किया है और यह शान रहमान की धुन है। फिल्म सितंबर में रिलीज होगी और तब तक Priya Prakash Varrier के इस तरह के धमाके आते रहेंगे।  प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 60 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।

यहां तक कहा जाता है कि वे प्रमोशनल पोस्ट के लिए आठ लाख रु। तक चार्ज करती हैं। इस गाने में बेहतरीन बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया गया है जिसमें महंगी गाड़ियां चमचमाते अंदाज में नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BnAt1vKjWk8/?utm_source=ig_embed

वहीं अगर म्यूजिक की बात करें तो यह काफी एनर्जेटिक है जो आपको जोश से भर देता है।  गाने में रैप भी सुनाई देता है जो म्यूजिक के साथ अच्छा कॉकटेल पैदा करता है।  इसके अलावा अगर कॉस्ट्यूम की बात करें तो प्रिया और अब्दुल दोनों ही काफी कलरफुल नजर आ रहे हैं।rthfgjgkk1 copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।