प्रिया प्रकाश वर्रियर ने की सिनेमाटोग्राफर सीनू सिद्धार्थ को KISS करने की नाकाम कोशिश, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रिया प्रकाश वर्रियर ने की सिनेमाटोग्राफर सीनू सिद्धार्थ को KISS करने की नाकाम कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

प्रिया प्रकाश ने ये वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब ये तेजी से वायरल

यंग सेंसेशन प्रिया प्रकाश वर्रियर ने एक ही रात में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी जब उनका विंक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो उनकी फिल्म ओरु अदार लव का था।  अब प्रिया के एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  
1563967740 priya prakash varrier (1)
प्रिया प्रकाश ने ये वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब ये तेजी से वायरल होता जा रहा है। इस वीडियो में प्रिया प्रकाश सिनेमाटोग्राफर सीनू सिद्धार्थ को किस करने की कोशिश करती नजर आ रही है। 
1563967748 priya prakash varrier (2)
फैंस को ये वीडियो पसंद आ रहा है और इस वीडियो में एक ट्विस्ट भी है जिस वजह से ये वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। प्रिया प्रकाश ने इस वीडियो पर कैप्शन दिया है , “Tb to this “ithenthinte kunjade?” moment with my fav sinu_sidharth. (sic)”

अब तक किस वीडियो को करीब 1.5 मिलियन बार से ज्यादा देखा जा चुका है और हजारों कमैंट्स भी आ चुके है। आपको बात दें प्रिया प्रकाश वर्रियर बेहद अच्छे दोस्त है और इन्होने फिल्म ओरु अदार लव में एक साथ काम भी किया है। 
1563967758 priya prakash varrier (3)
 वर्क फ्रंट की बात की जाए तो प्रिया प्रकाश वर्रियर जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म श्रीदेवी बंगलो से डेब्यू करने जा रही है और इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान भी एक कैमियो करते दिखाई देंगे। 
1563967766 priya prakash varrier (4)
इस फिल्म के लिए प्रिया प्रकाश ने एक रोमांटिक गाना भी गाया है जिसका टाइटल फाइनल्स है। सोशल मीडिया पर इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए प्रिया ने बेहद प्यारा कैप्शन लिखा था। 

कैप्शन में प्रिया ने लिखा , “‘फाइनल’ परिवार का हिस्सा बनने का सौभाग्य महसूस किया। यह पहली बार है जब मैंने किसी फिल्म के लिए एक गीत रिकॉर्ड किया है। यह एक बहुत ही खास और यादगार अनुभव था। सिंगिंग हमेशा से मेरा दूसरा प्यार रहा है। मुझे उम्मीद है कि जब यह गाना आएगा तो आप सभी को पसंद आएगा और कृपया गलतियों को अनदेखा करें। 
1563967775 priya prakash varrier (5)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।