फिल्म ‘ओरु अदार लव’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में क्योंकि बीते दिन फिल्म के निर्देशक ओमर लुलु ने बीच अनबन का मामला सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है। फिल्म के निर्देशक का कहना है की कामयाबी के बाद प्रिया प्रकाश एकदम बदल गयी है।
फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही फिल्म के मेकर्स का स्टारकास्ट और निर्देशक ओमर लुलु से विवाद चल रहा है और इस विवाद के चलते प्रिया प्रकाश भी निशाने पर आ गयी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
निर्देशक ओमर लुलु ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बताया की फिल्म का गाना हिट होने के बाद प्रिया प्रकाश रातों रात नेशनल क्रश बन गयी थी और उन्होंने फिल्म के मेकर्स ने कहा की हमे ये फिल्म और अच्छी क्वालिटी से बनानी चाहिए पर मेकर्स ने कहा की फिल्म में सिर्फ प्रियाप्रकाश पर फोकस करें।
निर्देशक ओमर लुलु ने बताया की एक्ट्रेस के आँख मारने वाले वीडियो के वायरल होने से पहले फिल्म की कहानी पूरी तरह अलग थी और फिल्म की कहानी एक युवा कपल के ऊपर थी जिनका मर्डर हो जाता है। पर प्रिया प्रकाश के वायरल होते ही मेकर्स ने दबाव बनाकर फिल्म में सिर्फ प्रिया प्रकाश के इर्द गिर्द कहानी गढ़वा दी।
फिल्म की स्टोरी लाइन चेंज करने के बाद भी मेकर्स से ओमर लुलु का विवाद रहा और उन्हें डब राइट्स का भुगतान भी नहीं किया गया। प्रिया से पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस नूरीन शरीफ थी।
फिल्म के डायरेक्टर ने बताया की प्रिया प्रकाश के वायरल होते ही नूरीन के किरदार को साइडलाइन कर दिया गया जिसपर नूरीन ने भी खेद जताया था। बता दें फिल्म के बाद से ही फिल्म डायरेक्टर ओमार लूलू की प्रिया प्रकाश से बातचीत बंद है।
फिल्म डायरेक्टर का कहना है की फिल्म में नूरीन ने प्रियाप्रकाश से बेहतर परफॉरमेंस दिया है पर उन्हें क्रेडिटनहीं दिया गया। फिल्म परदे पर खास कमाल नहीं दिखा पायी और इस बात का ठीकरा भी प्रिया प्र्रकाश पर ही फोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग प्रिया प्रकाश को ट्रोल कर रहे है की सफलता ने उन्हें घमंडी बना दिया है।