फिल्म 'sridevi Bunglow' के टीज़र पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा श्रीदेवी की मौत का बनाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘sridevi bunglow’ के टीज़र पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा श्रीदेवी की मौत का बनाया मजाक

film sridevi bunglow का टीज़र लांच होते ही सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की जबरदस्त आलोचना कर

बीते 15 दिसम्बर को फिल्म sridevi bunglow का टीज़र लांच हुआ था। इस फिल्म से इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है लेकिन उनकी इस ख़ुशी पर ग्रहण लग चुका है।

 sridevi bunglow

जी हाँ जबसे इस फिल्म का टीज़र लांच हुआ है तब से ही सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की जबरदस्त आलोचना कर रहे है। लोगों का मानना है कि इस फिल्म में श्रीदेवी की मौत का मजाक उड़ाया गया है।

sridevi bunglow

पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की बीते साल 25 फरवरी को दुबई में दर्दनाक मौत हो गयी थी। इस के पीछे वजह बताई गयी थी की श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबकर हुई है। इस फिल्म मे प्रिया प्रकाश के किरदार का नाम भी श्रीदेवी है।

sridevi bunglow

जिस तरह टीज़र के अंत में दिखाया गया है की मुख्य किरदार की मौत बाथटब में डूबकर हुई है उसे देखकर लोग इसे सीधे सीधे श्रीदेवी की मौत के घटनाक्रम से जोड़कर देख रहे है और फिल्म का नाम भी ‘sridevi bunglow’ है।

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

यहाँ तक की टीज़र के आने के बाद खुद श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने भी इस फिल्म के निर्माता को कानूनी नोटिस भी भेज दिया है और उनका भी मन्ना है की जिस तरफ फिल्म में मौत के दृश्य दिखाए गए है उससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है।

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

इस फिल्म में प्रिया प्रकाश ऐसी अभिनेत्री का किरदार निभा रही है जिसका नाम श्रीदेवी है और वो पैसा , कामयाबी , शोहरत के बावजूद खुद को अकेला महसूस करती है और उदास रहती है। इसी उदासी की वजह से वो अंततः नहाने के टब में डूबकर आत्महत्या कर लेती है।

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

लोग इस टीज़र को देखकर फिल्म की खूब लानत मलानत कर रहे है। सोशल मीडिया पर इस फिल के टीज़र को लेकर तरह तरह के कॉमेंट्स किये जा रहे है। आईये नजर डालते है इन कमेंट्स पर :

1.

2.

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

3.

4.

5.

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

6.

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

7.

8

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

9.

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

10.

फिल्म श्रीदेवी बंगलो

सिद्धार्थ मल्होत्रा के धमाकेदार जन्मदिन की तस्वीरें हुई वायरल, कुछ ऐसे दिखे सितारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।