बीते 15 दिसम्बर को फिल्म sridevi bunglow का टीज़र लांच हुआ था। इस फिल्म से इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है लेकिन उनकी इस ख़ुशी पर ग्रहण लग चुका है।
जी हाँ जबसे इस फिल्म का टीज़र लांच हुआ है तब से ही सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की जबरदस्त आलोचना कर रहे है। लोगों का मानना है कि इस फिल्म में श्रीदेवी की मौत का मजाक उड़ाया गया है।
पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की बीते साल 25 फरवरी को दुबई में दर्दनाक मौत हो गयी थी। इस के पीछे वजह बताई गयी थी की श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबकर हुई है। इस फिल्म मे प्रिया प्रकाश के किरदार का नाम भी श्रीदेवी है।
जिस तरह टीज़र के अंत में दिखाया गया है की मुख्य किरदार की मौत बाथटब में डूबकर हुई है उसे देखकर लोग इसे सीधे सीधे श्रीदेवी की मौत के घटनाक्रम से जोड़कर देख रहे है और फिल्म का नाम भी ‘sridevi bunglow’ है।
यहाँ तक की टीज़र के आने के बाद खुद श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने भी इस फिल्म के निर्माता को कानूनी नोटिस भी भेज दिया है और उनका भी मन्ना है की जिस तरफ फिल्म में मौत के दृश्य दिखाए गए है उससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है।
इस फिल्म में प्रिया प्रकाश ऐसी अभिनेत्री का किरदार निभा रही है जिसका नाम श्रीदेवी है और वो पैसा , कामयाबी , शोहरत के बावजूद खुद को अकेला महसूस करती है और उदास रहती है। इसी उदासी की वजह से वो अंततः नहाने के टब में डूबकर आत्महत्या कर लेती है।
लोग इस टीज़र को देखकर फिल्म की खूब लानत मलानत कर रहे है। सोशल मीडिया पर इस फिल के टीज़र को लेकर तरह तरह के कॉमेंट्स किये जा रहे है। आईये नजर डालते है इन कमेंट्स पर :
1.
What the actual f**k is that 🤦🏾♂️🤷🏽♂️
Total disgrace to Such a great actor 😑 #Sridevihttps://t.co/PPX5Tv3sJm— Nagarjun (@Nagarjundeepak) January 15, 2019
2.
3.
The makers of the film SHOULD BE ASHAMED OF THIS. https://t.co/qEvtjUJ8DQ
@priyaprakashv_ #Sridevibungalow #PriyaPrakashVarrier #PriyaVarrier #PrasanthMambully #Sridevi
— Shweta Rashmi (@shwetarashmi67) January 15, 2019
4.
This has been made in really bad taste.
She deserves to be treated better.#Sridevi#SrideviBungalowhttps://t.co/AH2ziAtw3t— Ankur (@TheSinghAnkur) January 14, 2019
5.
6.
7.
Internet sensation #PriyaPrakashVarrier @priyaprakashv_ is making her Bollywood debut with Malayali director #PrasanthMambully’s #SrideviBungalow
Has it got anything to do with late @SrideviBKapoor ? CHK OUT the teaser
READ: https://t.co/kNvYRvlWm7https://t.co/dUTjmJTDYk
— sridevi sreedhar (@sridevisreedhar) January 14, 2019
8
9.
10.