पृथ्वीराज में असली अफ्रीकी शेर से लड़ते नजर आएंगे अक्षय कुमार, महल के सेट पर खर्च हुए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पृथ्वीराज में असली अफ्रीकी शेर से लड़ते नजर आएंगे अक्षय कुमार, महल के सेट पर खर्च हुए इतने करोड़

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में

बॉलीवुड के खिलाड़ी
कुमार यानि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज को लेकर
सुर्खियों में छाए हुए है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस का काफी
प्यार भी मिल रहा है। इस फिल्म में अक्षय सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में
नजर आने वाले हैं। वहीं ट्रेलर में
भव्य सेट, ऐक्टर्स के कॉस्ट्यूम और लड़ाई के सीन देख
एक्साइटमेंटबढ़ गई।
फैंस इस फिल्म के भव्य सेट से लेकर इससे बनने
में लगे टाइम को जानने के लिए बैचेन है।

1652876076 165742994 825141821405826 3902252485034801189 n

साउथ फिल्मों की सफलता
देखने के बाद बॉलीवुड फिल्म मेकर्स भी अब साउथ फिल्मों की तरह अब मेकर्स
हिस्टोरिकल और पीरियड फिल्‍मों पर दांव लगा रहे हैं। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म
पृथ्वीराज
भी उसी जोन की है। मेकर्स ने इसे विजुअली बड़ा बनाने की गरज से इसके वॉर सीक्‍वेंसेज
को राजस्‍थान के लाइव लोकेशनों पर तो 300 से 400 जूनियर आर्टिस्‍टों को बतौर
सिपाही हाथी-घोड़ों के साथ शूट किया है।

1652876365 274979373 487150776185416 5060296695772131568 n

हाल ही में फिल्म के
प्रोडक्शन डिजाइनर अमित रे ने एक इंटरव्यू में बताया कि “पृथ्वीराज में
ज्यादातर लाइव लोकेशन राजस्थान के हैं। वहां वॉर सीक्वेंसेज 10 से 12 दिनों तक शूट
किए गए थे। बाकी ज्यादातर शूटिंग मुंबई के विभिन्न इलाकों में महलों
, दरबार और बाजार के बने सेट
पर की गई है। वहीं के बोरिवली के सिंटे ग्राउंड में दिल्ली
, राजस्थान और कन्नौज क्रिएट
किया गया। वह इसलिए कि कहानी उन तीनों सल्‍तनत में यात्रा करती है। तीनों सल्‍तनत
के राजाओं के महलों के लिए तीन अलग कलर पैलेट यूज किया गया। जिसमें दिल्ली के लाल
, राजस्थान के लिए पीला और
कन्नौज के लिए उजला कलर यूज किया गया।”

अक्षय कुमार अपने खतरनाक और
हैरतअंगेज स्टंट्स के लिए मशहूर हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म
पृथ्वीराज  में भी वो कुछ ऐसा ही
करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर एक सीन में शेर से लड़ाई करते दिखने
वाले हैं। इस बारे में बताते हुए फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर ने कहा, वह शेर असली
है। उसे वीएफएक्स से क्रिएट नहीं किया गया है। इसके लिए फिल्म के क्रू मेंबर्स
अफ्रीका गए थे। वहां उन्होंने असली शेरों के साथ शूट किया।

1652876087 280621951 806172553678765 5865232606572583681 n

उन्होंने आगे बताया कि असली
शेर के आगे क्रोमा रखकर उसके अलग-अलग एंगल से जंप शॉट कैप्चर किए गए। इन शॉट्स में
फिर क्रोमा को हीरो के साथ रिप्लेस कर दिया गया। पृथ्वीराज
3 जून को रिलीज होगी। फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद,
मानुषी छिल्लर, मानव विज और साक्षी तंवर जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।